संतकबीरनगर।महुली थाना क्षेत्र के हरिहरपुर कठिनईया नदी पुल के निकट टीकुई कोल चौबे सीवान में 7 वर्षीय मासूम का शव धोती से बंधा हुआ मिलने से सनसनी फैल गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई।
खलीलाबाद कोतवाली थाना के मटीहना निवासी 7 वर्षीय मासूम अरुण गुप्ता पुत्र स्व.श्याम सुंदर गुप्ता का शव रविवार को महुली थाना क्षेत्र के कठिनईयां नदी के पुल के पास गेहूँ की खेत मे मिला। परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर हत्या करने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार 3 दिन पूर्व घर के पास खेलते समय मासूम लापता हो गया था। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन नहीं मिला। उसके बाद कोतवाली खलीलाबाद में जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मृतक मासूम अरुण गुप्ता की मां प्रमिला गुप्ता ने गांव के ही व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
More Stories
ग्राम पंचायत कडसर में स्थगित सोशल ऑडिट बैठक आज हुआ सम्पन्न
डीएम की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति/जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति एवं पी0एम0 विश्वकर्मा जिला क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान के तैयारियों की हुई समीक्षा।