रिपोर्ट-सोनू साहनी
परसामलिक-महराजगंज।जनपद महराजगंज के थाना परसामलिक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा खैरहवा दुबे के रहने वाले किशुन प्रसाद गुप्ता पुत्र स्वर्गीय घरभरन प्रसाद गुप्ता ने दिनांक 0 1/03/2022 को केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री एवं सांसद पंकज चौधरी तथा पुलिस अधीक्षक महराजगंज से मिलकर एक लिखित प्रार्थना पत्र के माध्यम से अपनी आपबीती सुनाई। जिसमें घायल किशुन गुप्ता ने अपने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि दिनांक 27/02/2022 की शाम प्रार्थी भाजपा,निषाद पार्टी के समर्थित प्रत्याशी ऋषि त्रिपाठी का प्रचार प्रसार कर अपने घर भोजन कर सो गया। दुसरे दिन 28/2/2022 की सुबह लगभग 5 बजे परसामलिक थाने के दो सिपाही प्रार्थी के घर आये और हमे थाने ले गएउक्त व्यक्ति ने बताया कि जबवह थाने पहुंचा तो वहा पर मौजूद थानाध्यक्ष गोरखनाथ सरोज व चौकी प्रभारी मदन मोहन मिश्रा ने बिना किसी पुछताछ के ही मार पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया गया इस दौरान मुझे काफी चोटे आईं। उसके बाद पुलिस कर्मियों ने मुझे 107,116,151जैसे धारा में मे पाबंद कर नौतनवा पीएचसी ले गये। जहां मेडिकल कराने के बाद मुझे पुलिस कर्मियों ने उपजिलाधिकारी न्यायालय नौतनवां भेज दिया जहां जमानत कराने के बाद मै वापस घर आया और दोषी पुलिस कर्मियों पर कानूनी कार्यवाही हेतु उच्च अधिकारियों सहित केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री से मिलकर न्याय की गुहार लगा रहा हूं।इस गम्भीर आरोप के संबंध में जब थानाध्यक्ष परसामलिक गोरखनाथ सरोज से बातचीत किया गया तो उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति द्वारा लगाया गया सभी आरोप गलत एवं बेबुनियाद हैं।चुनाव के मद्देनजर उक्त व्यक्ति पर सी आर पी सी की धाराओं में पांबद किया गया है।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।