बाराबंकी ।रामनगर तहसील के लोधेश्वर महादेवा में होने वाले फगुनी/महाशिवरात्रि मेला की समाप्ति के बाद मेला परिसर सहित पूरे महादेवा क्षेत्र में सड़के व मैदान कूड़ा-करकट,पन्नियों,गंदगी के ढेर से पटे पड़े हैं I इस संबंध में स्थानीय मीडिया द्वारा लगातार खबरें प्रकाशित की गई तब जाकर सूरतगंज ब्लाक के प्रशासनिक अधिकारी कुंभकर्णी नींद से जागे और आनन-फानन में आधा दर्जन से अधिक सफाई कर्मियों को भेज कर उन कूडे के ढेरों को जलवा दिया I जलाए गए कूडे-करकट के ढेर से उठने वाले धुआँ पूरे महादेवा क्षेत्र में फैल गया ,जिससे लोगों को सांस लेना मुहाल हो गया I उस समय स्थिति और बिगड़ गई जब दोपहर को पछुआ हवा चलने लगी जिससे पूरे महादेवा क्षेत्र व आस पास धुआं फैलने से धुंध सी छा गई I क्षेत्र में धुआं फैलने से दमा और अस्थमा से पीड़ित मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई स्थानीय निवासियों का कहना है कि यदि इन कूड़े के ढेरों को प्रशासन उठवा कर कहीं गड्ढे आदि में डलवा कर पटवा दिया जाता तो यह समस्या न होती Iलोगों में यह भी चर्चा है कि प्रशासन द्वारा इस तरह से कूडे के जलने से फैलने वाले धुएँ से पर्यावरण प्रदूषित नहीं होता I क्या इस धुएं से उत्सर्जित होने वाली गैसों से ओजोन परत को क्षति नहीं पहुंचेगी ? यदि किसान पराली जलाते हैं तो प्रशासनिक लोग उन पर मुकदमा दर्ज करा देते हैं ,इस तरह से खुलेआम कूड़ा जलाने पर सरकार इन पर कोई कार्रवाई करेगी या नहीं, यह क्षेत्र के प्रबुद्ध वर्ग में चर्चा का विषय बना हुआ है।
महादेवा मेला क्षेत्र में कूड़े के ढेर जलाने से फैला धुआँ,लोगों को सांस लेना मुश्किल



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा