बाराबंकी । रामनगर पी जी कालेज रामनगर बाराबंकी की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय दिवा-रात्रि के विशेष शिविर के तीसरे महाविद्यालय के चीफ प्राक्टर डॉ सुनीत कुमार सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर बौद्धिक-सत्र का शुभारंभ करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास का सशक्त माध्यम है , इसके द्वारा न केवल शारीरिक एवं मानसिक विकास अपितु सामाजिक एवं चारित्रिक विकास भी होता है । शिविरार्थी स्वावलम्बन के गुण सीख कर आत्मनिर्भर होकर सभ्य नागरिक बनते हैं । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राथमिक विद्यालय , अगानपुर की प्रधानाचार्या अल्पना वर्मा ने की । श्रीमती वर्मा ने कहा कि आज भारत को प्रत्येक दृष्टिकोण से आत्मनिर्भर होना है , हमारे विद्यालय के नौनिहाल बच्चे भी आप लोगों से बहुत कुछ सीख रहे हैं। इससे पूर्व प्रातः कालीन सत्र में ग्राम अगान पुर में स्वच्छता अभियान एवं जागरुकता रैली निकाल कर तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामवासियों को जागरूक किया । साथ दिवसीय विशेष शिविर कार्यक्रम अधिकारी द्वय डॉ मनोज कुमार सिंह एवं डॉ राम कुमार सिंह के नेतृत्व में संचालित हो रहा है । इस अवसर पर श्रीमती रेखा सिंह , विभा सिंह , राजेश यादव , अरुण लता , रिचा सिंह , मेनिका शुक्ला , तनु पाठक , चेतना सिंह , विष्णु कान्त मिश्रा , दीपक गौतम , यश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
एन एस एस व्यक्तित्व विकास का सशक्त माध्यम है- डॉ सुनीत सिंह



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा