Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

इस सरकार में ब्राम्हणों पर बहुत जुर्म हुआ-बसपा राष्ट्रीय सचिव सतीश चन्द्र मिश्र

Spread the love

रिपोर्ट-बी डी पाठक/दुर्गेश मिश्र

संतकबीरनगर। विधानसभा धनघटा (314) के अंतर्गत आने वाले हैसर बाजार के पास बहुजन समाज पार्टी की जनसभा में राष्ट्रीय सचिव सतीश चंद्र मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। हजारों की भीड़ के साथ गाने बजाने का कार्यक्रम ने महसूस करा दिया कि पांचवी बार बहन कुमारी मायावती की सरकार पूर्ण बहुमत से बनने जा रही है। और धनघटा विधानसभा 314 के विधायक बसपा प्रत्याशी संतोष बेलदार भारी मतों से जीत दर्ज करने जा रहे हैं बसपा की ऐतिहासिक जीत से विरोधी पार्टियां पस्त है। सतीश मिश्रा ने सपा भाजपा के नाकामियों को गिनाते हुए कहां की इस सरकार में महिलाएं असुरक्षित है। किसानों पर अत्याचार किया गया है। महंगाई चरम सीमा पर है। पढ़ा-लिखा युवा नौजवान बेरोजगार होकर घूम रहा है। इनके सरकार में किसी के चेहरे पर खुशहाली नहीं है। सपा भाजपा के सरकार में गुंडाराज जंगलराज होता है। इसलिए सभी लोगों से अपील है कि बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाएं अपने भाषण में सभी वर्ग के लोगों को सहेजते हुए संबोधित किया और सभी को एकजुट होकर वोट डालने को कहा जिससे आने वाली 10 मार्च को बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाई जा सके बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनते ही हर वर्ग के लोगों को सम्मान मिलेगा और विकास मिलेगा इस सरकार में ब्राह्मण पर हुए अत्याचार को गिनाते हुए कहा कि ब्राह्मणों पर इस सरकार में बहुत जुर्म हुआ है। यह बात ब्राह्मणों को भूलना नहीं चाहिए। धनघटा विधानसभा 314 के विधायक प्रत्याशी संतोष चौहान (बेलदार) ने अपने भाषण में लोगों का साथ सबका विकास इसी चीज की इच्छा की और भाषण देते हुए उनके आंखों से आंसू बहने लगे उन्होंने देखा कि जनता की इतनी भीड़ आज हमारे लिए जुटी है और हमें जनता कितना चाहती है जनता का सहयोग मिला तो चौमुख क्षेत्र का विकास करूंगा और जनता के पैसे का पाई पाई का हिसाब दूंगा इस मौके परउपस्थित बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह उर्फ पहलवान सिंह पूर्व विधायक खलीलाबाद भगवानदास राम,सिधारे पूर्व प्रत्याशी धनघटा, कुलदीप मणि मिश्रा, जिला अध्यक्ष धर्मदेव प्रियदर्शी, महेश राम, जसोदा चंद्र निषाद ,राकेश माझी हरिवंश पाण्डेय, बृजेंद्र मणि,अर्चना महत्तम , पूर्व प्रत्याशी धनघटा कैबिनेट मंत्री नकुल देव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

[horizontal_news]
Right Menu Icon