Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कुशीनगर के खड्डा में आयोजित जनसभा को संबोधित किया ‌ ‌‌

Spread the love

खड्डा, कुशीनगर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शनिवार को आरोप लगाया कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव संविधान की रक्षा के लिए नहीं बल्कि आतंकवादियों की सुरक्षा के लिए ईश्वर की शपथ लेते हैं।भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कुशीनगर के खड्डा में आयोजित एक चुनावी सभा में एनडीए प्रत्याशी विवेकानंद पांडेय के समर्थन में सपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में पूर्व में हुई कई वारदात में शामिल आतंकवादियों से मुकदमे वापस लेने का आरोप लगाते हुए कहा, “बाकी लोग संविधान की रक्षा के लिए ईश्वर की शपथ लेते हैं लेकिन अखिलेश कहते हैं कि मैं ईश्वर की शपथ लेता हूं कि मैं आतंकवादियों की रक्षा करूंगा।” उन्होंने कहा, “पिछले शुक्रवार को 38 लोगों को अहमदाबाद बम धमाकों के मामले में सजा-ए-मौत हुई है। उनमें एक व्यक्ति मोहम्मद सैफ के पिता शादाब अहमद समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ता हैं और अखिलेश यादव के साथ गले मिलकर काम कर रहे हैं। क्या आप ऐसे लोगों को चुनाव में आगे बढ़ाएंगे।” उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए किसान सम्मान निधि, सौभाग्य योजना, उज्जवला योजना, जनधन बैंक खाता योजना से कुशीनगर में लाभान्वित लोगों की संख्या प्रस्तुत कर याद दिलाने की बात कही। वही उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनता के सामने रिपोर्ट कार्ड जारी करने का कुब्बत रखती है विपक्षियों में रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करने की दम नहीं है। उन्होंने हिंदु व राष्ट्रवाद कि मुद्दा पर बोलते हुए कहा कि मोदी व योगी सरकार ने जहां अयोध्या में राम मंदिर बनवाया तो वहीं जम्मू-कश्मीर दो विधान को खत्म कर 370 हटाया। इसके साथ ही तेरहवीं शताब्दी की तीन तलाक प्रथा में कैद मुस्लिम बहनों को तीन तलाक खत्म कर उन्हें आजादी दिलाई। अब उत्तर प्रदेश बिमारू प्रांत नारा न रहकर देश के नंबर दो की प्रांत बन गई है । अब उत्तर प्रदेश में गुंडा माफियाओं का राज नहीं चलता है वह भी अब जेल से बाहर नहीं आना चाह रहे हैं । उन्होंने कुशीनगर जनपद में आयुष हॉस्पिटल के साथ गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में विशेष सुविधा देने एम्स के स्थापना के साथ शुरुआत करने कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लोकार्पण करने की कार्य को याद रखने की अपील की। इससे पूर्व पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह ने संबोधन के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि कुशीनगर जनपद के सभी विधानसभा सीटों को भाजपा के खाता में जोड़ने का कार्य हर हाल में किया जाएगा। उन्होने आगे कहा कि केन्द्र से पक्का मकान के लिये ढाई लाख रुपया चलता है तो लाभार्थी के खाता में ढाई लाख रुपये ही खाता में आता है। सांसद विजय कुमार दुबे ने कहा कि बीते सात वर्षों में भाजपा सरकार गरीबों की जीवन रेखा में काफी सुधार हुआ है। इस दौरान बिहार प्रान्त के प्रदेश उपाध्यक्ष पिंकी कुशवाहा, भाजपा नेता संगम मिश्रा, राजकुमार सिंह, डा० निलेश मिश्रा, शेषनाथ यादव, मनोज जायसवाल, वरुण राय, राजेश निषाद, दुर्गेश्वर वर्मा आदि ने सम्बोधन किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह का चुनाव के दौरान प्रयास का सराहाखड्डा विधानसभा के खड्डा कस्बा आयोजित चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री आर पी एन सिंह का चुनाव के पहले भाजपा में शामिल होने के बाद कुशीनगर जनपद के अलावा आसपास के जिलों में चुनाव के दौरान लगातार किए जा रहे कैम्पन पर सराहना किया उन्होंने माना भी इस प्रयास से भाजपा को काफी फायदा मिलेगा।

[horizontal_news]
Right Menu Icon