खड्डा, कुशीनगर। नगर पंचायत छितौनी के पथलहवा, पनियहवा व छितौनी खास मोहल्ला में मानक की अनदेखी कर हो रही इण्टरलाकिंग कार्य पर ग्रामीणों ने आपत्ति कर विरोध किया है। नगर पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने प्रशासक/ एसडीएम उपमा पाण्डेय व ई ओ देवेश मिश्रा को शिकायत पत्र देकर कार्रवाही की मांग किया है। उक्त नगर पंचायत के पथलहवा, पनियहवा, छितौनी खास मोहल्ला निवासी मंगल साहनी, नन्दलाल, गोपाल लाल श्रीवास्तव, सूरज कुमार, अनिल लाल श्रीवास्तव, मोहन गुप्ता, विजय कुमार, लोरिक गोंड, मुवली देवी, प्रभावती देवी,परमज्योति देवी, ज्ञान्ती देवी आदि ने शिकायती पत्र में बताया कि ठेकेदार द्वारा मानक की घोर अनदेखी कर लोकल बालू, मिनी प्लान्ट सीमेन्ट, तीन नम्बर की ईट का प्रयोग मनमाने ढंग से किया जा रहा है। इसका मानक पुछने पर ठेकेदार द्वारा दबंग ई दिखलाई जा रही है। अभी पांच दिन में ही इण्टरलाकिंग के दोनों तरफ चलाई गयी नीव की अधिकांश ईट बिखर गये है, वही खराब ईट की गिट्टी एक इंच से डेढ़ ईंच ही डाले गये है। इसके लोकल बालू के नाम पर मिट्टी युक्त बालू का प्रयोग किया जा रहा है। जो कुछ माह में ही सड़क ध्वस्त हो जायेगी और सरकार की धन का बन्दरबाट हो जायेगा। उन्होने कहा कि अगर मानक की अनुसार कार्य नही कराये गये तो धरना प्रदर्शन के लिये बाद्ध होना पड़ेगा। इस सम्बन्द में ई ओ देवेश मिश्रा ने कहा कि जेई को मौका पत पहुचकर मानक के अनुसार निर्माण कार्य कराने का निर्देश दिया गया है। गुणवक्ता की अनदेखी बर्दाश्त नही की जायेगी।
नगर पंचायत छितौनी के पथलहवा, पनियहवा व छितौनी खास मोहल्ला में मानक की अनदेखी कर हो रही इंटरलॉकिंग कार्य पर ग्रामीणों ने आपत्ति कर विरोध किया।

More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।