Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

निचलौल की धरती पर पहली बार हुई ऐसी रैली, सिसवा विधानसभा से सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल के समर्थन में अखिलेश यादव की निचलौल में ऐतिहासिक रैली, जोशीली जनता ने दिया जीत का आशीर्वाद

Spread the love

महराजगंज। जनपद की 317, सिसवा विधानसभा से समाजवादी पार्टी, सुभासपा, जनवादी पार्टी (सो), अपना दल (क) गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार और पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल के समर्थन में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज शनिवार को निचलौल नगर के दामोदरी पोखरे में एक ऐतिहासिक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान अखिलेश यादव ने यूपी और केंद्र की भाजपा सरकार पर कई जोरदार हमले बोले। अखिलेश यादव ने दावा किया कि 10 मार्च को यूपी में सपा ऐतिहासिक बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर रही है। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं समेत आम जनता में भारी जोश नजर आया। यह रैली महराजगंज में अब तक की सबसे सफल और बड़ी रैली मानी जा रही है।
निचलौल नगर के दामोदरी पोखरे के विशाल मैदान में सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल के पक्ष में आयोजित जनसभा स्थल के पास ही बने हैलीपेड पर जैसे ही अखिलेश के निजी हैलीकॉप्टर ने लैंड किया, वैसे ही चारों ओर से “अखिलेश यादव जिंदाबाद” और “सिसवा की जनता ने ठाना है, सुशील टिबड़ेवाल को जिताना है” के जोरदार नारेबाजी होती रही, जो काफी देर तक चलती रहे। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं भारी जोश और उत्साह देखा गया। सपाइयों ने आज एक बार फिर सपा समेत सुशील कुमार टिबड़ेवाल को जिताने का संकल्प दोहराया।
निचलौल रैली की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन ने की जबकि जनसभा का संचालन समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता औऱ सिसवा विधानसभा चुनाव प्रभारी सुनील सिंह द्वारा किया गया।
निचलौल में अखिलेश यादव की रैली की सबसे बड़ी खास बात यह रही कि उनकी इस जनसभा में बड़ी संख्या में महिलाओं और युवाओं ने भी बड़े उत्साह के साथ शिरकत किया और पार्टी समेत स्थानीय सपा प्रत्याशी के पक्ष में बीच-बीच में जोरदार नारेबाजी करके सिसवा के सियासी हालात को खुलेआम बयां किया।
अखिलेश ने इस मौके पर सपा की तरफ से कई बड़ी घोषणाएं भी की, जिसमें समाजवादी पेंशन योजना, पांच साल तक मुफ्त राशन, मुफ्त बिजली, किसानों के लिये सिंचाई बिल की माफी, किसानों के एमएसपी, खरीद केंद्रों की स्थापना, मुफ्त शिक्षा, छात्रों-युवाओं को फ्री लैपटाप जैसी कई महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं।
अखिलेश यादव ने अपने संबोधन में कहा की बाबा मुख्यमंत्री ने लखनई से गोरखपुर के लिये 11 मार्च की अपनी टिकट कटवा ली है। भाजपा को जनता ने सबक सिखाने का फैसला लिया है। 10 मार्च को यूपी में सपा की सरकार बनने जा रही है। बाबा मुख्यमंत्री समेत भाजपाइयों की यूपी में सपा की ताजपोशी का भान हो चुका है इसलिये बाबा मुख्यमंत्री ने गोरखपुर की अपनी टिकट बनवा ली है।
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के लोग पांच साल तक केवल खजाना लूटते रहे और जनता को झूठे सपने दिखाते रहे। भाजपा ने पिछले पांच सालों में शिक्षा व्यवस्था चौपट कर दिया। प्रदेश में युवा, किसान और पढ़े-लिखे नौजवानों को भाजपा ने छलने की काम किया है। सरकार के पास 11 लाख पद खाली हैं लेकिन भाजपा ने एक भी भर्ती नहीं की।
अखिलेश ने कहा कि सपा सरकार बनने पर हम 69000 शिक्षक भर्ती वाला घोटाला ठीक करेंगे। दरोगा भर्ती 2016 को ठीक करेंगे। हमारे अनुदेशकों को नियमित करने का काम सपा सरकार में होगा। बीएड, शिक्षामित्र वाले साथियों को भी नौकरी देंगे, समायोजित करेंगे। फौज और पुलिस ने युवाओं को लिये भर्ती खोलेंगे।
अखिलेश यादव ने कहा भाजपा केवल झूठ बोलती है। भाजपा सरकार ने जब नोटबंदी की थी तब कहा था कि इससे भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा लेकिन क्या भ्रष्टाचार खत्म हुआ? ये कह रहे थे कि हवाई चप्पल वालों को हवाई जहाज में बैठाएंगे। लेकिन पेट्रोल डीजल इतना महंगा कर दिया कि गरीबों और किसानों की गाड़ी खड़ी हो गई।
अखिलेश यादव ने इस दौरान सीएम योगी पर कई तंस भी कसे। भाजपा नेता के 12वीं के बाद इंटर में एडमिशन लेने पर लैपटॉप देने वाले बयान पर जनता लोटपोट हो रही है। शुक्र है कि भाजपा नेता ने ये ऐलान नहीं किया की 12वीं के बाद हाई स्कूल में एडमिशन लेने वाले को लैपटॉप दिया जाएगा। बाबा मुख्यमंत्री ने जब से 100 नंबर का 112 कर दिया हमारी पुलिस का कबाड़ा कर दिया- कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए 100 नंबर की गाड़ियों को बढ़ाना होगा तो सरकार बनने पर बढ़ाएंगे।
अखिलेश यादव ने सिसवा की जनता से सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील भी जनता से की। उन्होंने कहा की सुशील टिबड़ेवाल की केवल जीत नहीं होने चाहिये, बल्कि जनता को लूटने वाले स्थानीय भाजपा प्रत्याशी की जमानत भी जब्त होनी चाहिये।
इससे पहले 317, सिसवा से सपा गठबंधन के प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने भी इस ऐतिहासिक जनसभा को संबोधित किया और जनता से 3 मार्च को वोट के रूप में उनका आशीर्वाद मांगा और जनता ने भी जयकारों के साथ उनको विजयी बनाने का संकल्प लिया।

[horizontal_news]
Right Menu Icon