Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

परतावल पंचायत इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए विरोधियों पर गर्जी प्रियंका गांधी

Spread the love

रिपोर्ट-श्याम सुंदर पासवान

परतावल, महराजगंज। जनपद के पनियारा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत परतावल पंचायत इंटर कॉलेज के मैदान में कांग्रेस पार्टी के महासचिव प्रियंका गांधी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने जनपद के सभी पांच विधानसभाओं में पनियारा शरदेंदु पाण्डेय, वीरेंद्र चौधरी सदर विधानसभा से आलोक प्रसाद सिसवा विधानसभा से राजू कुमार गुप्ता और नौतनवा से सदामोहन उपाध्याय के पक्ष में रोड शो और चुनावी जनसभा को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर प्रहार किया भाजपा कोआड़े हाथों लेते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि रोजगार महंगाई कृषि विकास और अपराध के मुद्दे चरम सीमा पर है चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार बनने पर आवारा पशुओं के खिलाफ छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अपनाई गई नीति लागू की जाएगी उन्होंने भी कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिर्फ और सिर्फ धर्म के नाम पर वोट मांग रहे महाराजगंज के ही मतदाताओं को अब यह तय करना होगा कि धर्म के नाम पर वोट देंगे या विकास और रोजगार के नाम पर मतदान करेंगे कांग्रेश पार्टी के महासचिव प्रियंका गांधी ने यह भी बताया कि कांग्रेस पार्टी पुरे उत्तर प्रदेशके विधानसभा चुनाव में एक मात्र ऐसी पार्टी है कि विकास के नाम पर वोट मांग रही है कांग्रेस पार्टी पिछले पांच सालों मे संघर्ष किया है छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस की सरकार है वहां 2500 सौ रुपए कुंतल की दर से किसानों की उपज खरीदी जा रही है उत्तर प्रदेश में किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सरकारी संस्थाओं को बेचने का कार्य कर रही है कांग्रेसी सरकार बनते ही ब्लॉक में स्थापित अस्पतालों में महिला हेल्प डेस्क बनाया जाएगा जिससे कि महिलाओं का इलाज ब्लॉक स्तर पर हो सके और उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग उनके परिवार के ऊपर आतंकवादियों के सहयोग का आरोप लगाते हैं इन लोगों को नहीं मालूम है कि हमारे ही परिवार न देश की आजादी के लिए सहादत हासिल की है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon