Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

यूक्रेन में फंसे लोगों की सलामती के लिए आम सभा का आयोजन

Spread the love

रिपोर्ट-दीपक शर्मा

अलीगढ़ । अलीगढ़ देह दान कर्त्तव्य संस्था ने डॉ एस के गौड़ की अध्यक्षता में शुभम नर्सिंग होम जी टी रोड अलीगढ़ पर यूक्रेन में फंसे सभी भारतीयों की सलामती से वापसी हेतु एक आम सभा आयोजित की। डॉ एस के गौड़ ने कहा कि संस्था सभी अभिभावकों से इस विषम परिस्थिति में धैर्य रखने का आग्रह करती है। पूरा विश्व आज यूक्रेन/रूस युद्ध से आहत है। यूक्रेन में फंसे ऋत्विक वार्ष्णेय आर्य के पिताजी व देहदान कर्तव्य संस्था के सक्रिय सदस्य डॉ विश्वमित्र ने कहा कि उनके अपने बेटे से लगातार वार्ता हो रही है वह वहाँ सकुशल है। भारत सरकार सभी नागरिकों को जल्द से जल्द स्वदेश लाने हेतु अथक प्रयास कर रही है।विदित रहे हमेशा से समाज सेवा में अग्रणी रहने वाले डॉ विश्वमित्र आर्य के पुत्र ऋत्विक वार्ष्णेय आर्य यूक्रेन में खरकोव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी के एम बी बी एस के फोर्थ ईयर के छात्र हैं साथ ही ऋत्विक भी अपने पिता के चरण चिन्ह पर चलते हुए समाज सेवा करने में सदैव आगे रहते हैं । डॉ विश्वमित्र आर्य ने कहा कि युद्ध शीघ्र ही समाप्त हो जाएगा लेकिन अपनी भयावहता छोड़ जाएगा ऐसे में यूक्रेन में अगर किसी भी भारतीय को सहयोग की आवश्यकता है तो वह तुरंत भारतीय एम्बेसी से बात कर रहे हैं वह पूर्ण मदद कर ही रहे हैं फिर भी और कैसे भी सहयोग की आवश्यकता हो तो वहां पर ऋत्विक वार्ष्णेय आर्य के व्हाट्सएप्प नम्बर +380500753792 पर वार्ता की जा सकती है । ऋत्विक वार्ष्णेय आर्य अपने भारतीयों की सहयोग के लिए हर समय तैयार हैं । प्रमुख समाज सेवी भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ने ऋत्विक के साथ साथ यूक्रेन में फंसे सभी भारतीयों के अभिभावकों से अपील की की है बिल्कुल ना डरें हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी सभी परिस्थितियों पर नज़र रखे हुए हैं । वे हर भारतीय नागरिक की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध हैं । शीघ्र ही युद्ध समाप्त होगा , परिस्थितियां सामान्य होंगी । सत्ता में चाहे बदलाब होगा लेकिन भारतीय छात्र ऋत्विक पूर्ण सद्भावना के साथ यूक्रेन के पुननिर्माण जैसे गम्भीर मुद्दे पर भी सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाएंगे । जब तक वहां हैं वहां पर वहां के आम नागरिकों का भी सहयोग की भावना के साथ कार्य करते रहेंगे । देहदान कर्तव्य संस्था के कोषाध्यक्ष हितेश छाबड़ा ने कहा कि हम सभी भारतीयों की जल्द वापिस आने की पूर्ण आशा करते है। बी एस अग्रवाल (डी ओ) ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि एसी परेशानियां पहले भी आई हैं। हम भारतीय हमेशा विजयी हुए हैं।इस अवसर पर डॉ विश्वमित्र के साथ डॉ एस के गौड़ , हितेश छाबड़ा , भुवनेश आधुनिक , वी एस अग्रवाल आदिन ने अपने विचार रखे ।

[horizontal_news]
Right Menu Icon