रिपोर्ट-इंद्रजीत कुमार सरोज
रायबरेली। जनपद के एक बहुत ही गंभीर मामला सामने उभर कर आया है जिसमें पार्वती नामक युवती ने कुछ मन भर व्यक्तियों के द्वारा जान से मारने की धमकी मिलने तथा उसके साथ शराब के नशे में धुत होकर स्त्री की इज्जत को शर्मसार करने की इरादे से आए रामफेर पुत्र बिरजू गंगाराम पुत्र रामफेर संतोष पुत्र रामफेर नामक व्यक्तियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि शाम को लगभग 6:00 बज रहे थे जिस समय मैं घर में अकेली थी और युवती के पति मजदूरी के सिलसिले में बाहर गए हुए थे प्रार्थिनी को अकेला पाकर शराब के नशे में धुत होकर युवती के घर के अंदर घुस कर मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हुए युवती की तरफ बढ़ कर बाल पकड़कर रामफेर नामक व्यक्ति ने जमीन पर पटक दिया और आप शब्दों का प्रयोग करते हुए युवती की इज्जत पर हाथ डालने के इरादे से साथ गंगाराम नामक और संतोष नामक व्यक्ति ने युवती की साड़ी पकड़कर खींचने लगे जिससे प्रार्थी अर्धनग्न हो गई और उसकी लज्जा भंग हो गई चिल्लाने पर सोनी व अंकित कुमार व अन्य गांव के पड़ोसी लोग इकट्ठा हो गए जिससे सभी लोगों के बीच बचाव करते हुए युवती बार भाग गई उसके बावजूद भी मनबढ़ व्यक्तियों ने युवती को धमकी देते हुए कहा कि आज तो तुम बच गई लेकिन तुमको चैन से नहीं रहने देंगे। जिससे युवती काफी डरी सहमी हुई है।जिससे आहत होकर प्रार्थी पुलिस प्रशासन से प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों पर कोई कार्रवाई करने के लिए गुहार लगाई है अब देखना यह है इस पर पुलिस प्रशासन आरोपियों के प्रति क्या कार्रवाई करते हैं।
युवती ने थाने में लगाई गुहार मनबढ़ों द्वारा जान से मारने की लगाया गया आरोप



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा