Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

मंच पर बिदके स्वामी, कार्यकर्ता को मंच से धकियाकर भगाया

Spread the love

रिपोर्ट-अमित मिश्रा

कुशीनगर। विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी नेताओं द्वारा धुआंधार चुनावी जनसभा व रैलियां जारी है। इसी क्रम मे गुरुवार को जनपद के पडरौना विधानसभा क्षेत्र के मंसाछापर मे मे आयोजित सपा के जनसभा मे मंच से संबोधित कर रहे स्वामी प्रसाद मौर्य उस समय अपने कार्यकर्ता पर लाल-पीले हो गये, जब मंच पर बैठे कार्यकर्ता ने पीछे से कुछ बोल दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने ही कार्यकर्ता पर इस कदर बिदकते नजर आ रहे है कि सरेआम उस कार्यकर्ता को मंच से भगा दिया.काबिलेगोर है कि गुरुवार को पडरौना विधानसभा के मंसाछापार में स्वामी प्रसाद मौर्य सपा उम्मीदवार विक्रम यादव के पक्ष मे एक चुनावी सभा करने पहुंचे थे। अपने संबोधन के दौरान मौर्या ने ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ का जिक्र करते हुए भाजपा पर हमला बोल रहे थे, तभी मंच पर पीछे से कुछ आवाज आई, जिसके बाद वह अचानक अपना संबोधन बीच मे रोक दिए और पीछे मुड़कर अपने ही कार्यकर्ता पर बिदक गये। इतने पर ही वह शान्त नही हुए उनके गुस्से का आलम यह रहा कि सार्वजनिक मंच पर पार्टी कार्यकर्ता को धकियाते हुए मंच से भगा दिया। भाजपा छोडकर सपा मे शामिल हुए और फाजिलनगर विधानसभा से सपा प्रत्याशी के रुप मे चुनाव लड रहे स्वामी प्रसाद मौर्य सपा के स्टार प्रचारकों मे शामिल है। यही वजह है कि स्वामी प्रसाद के इस कारस्तानी की शोसल मीडिया पर खूब छिछालेदर हो रहा है। वायरल वीडियो मे देखा जा रहा है कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य भाषण दे रहे थे, तभी भाषण देते वक्त किसी कार्यकर्ता ने पीछे से कुछ बोल दिया। कार्यकर्ता के बोलने की वजह से ही स्वामी प्रसाद मौर्य नाराज हो गए और भाषण छोड़ पीछे पलटकर सपा कार्यकर्ता पर बरस पडे। वीडियो में वह सपा कार्यकर्ता को आंख तडेरते और दांत पीसते हुए जमकर लताड़ रहे हैं और फिर अपने हाथो से उस कार्यकर्ता को मंच से धक्का देकर हटाने के बाद फिर अपना संबोधन शुरू किया.कहना न होगा कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य इस बार वह अपनी परंपरागत पडरौना सीट की जगह कुशीनगर जनपद के फाजिलनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. माना जाता है कि आरपीएन सिंह इफेक्ट की वजह से स्वामी प्रसाद मौर्य को अपनी परंपरागत सीट छोड़नी पड़ी. 2009 में आरपीएन सिंह ने बीएसपी से चुनाव लड़े स्वामी प्रसाद मौर्या को ही हराया था।

[horizontal_news]
Right Menu Icon