बहरी भगाओ अपने क्षेत्रीय नेता को चुनने की अपील
रिपोर्ट-संजय पाण्डेय
शोहरतगढ़ । सिद्धार्थनगर शुक्रवार को शोहरतगढ़ में जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी सरफराज अंसारी के समर्थन में आई एम आई प्रमुख असद्दुदीन ओवैसी ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पूर्व भाजपा समर्थित प्रत्याशी चौधरी अमर सिंह पर हमला बोला कहा कि वह कहां गए। दिखाई नहीं पड़ते। उसी बीच बड़ा एलान करते हुए कहा कि यूपी में यदि भागीदारी मोर्चा की सरकार बनती है तो पहले ढाई साल के लिए बाबू सिंह कुशवाहा मुख्यमंत्री बनेगे। फिर ढाई साल के लिए दलित समाज का मुख्यमंत्री बनेगा। तीन उपमुख्यमंत्री बनाये जायेगे । पहला अल्पसंख्यक समाज का बनेगा दूसरा निषाद समाज का, तीसरा ओबीसी समाज का बनेंगे। ओवैशी और कुशवाहा सामाज के भागीदारी की लड़ाई लड़ रहे है। आज हम देखते है कि आजम खां मंत्री थे अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे आजम जेल बंद है। अखिलेश यादव बाहर घूम रहे है।चौथी मिशाल दे रहे है कि महाराष्ट्र राष्ट्रवादी कांग्रेस के नवाब मलिक को जेल में भेज दिया गया ।ऐसे इल्ज़ाम में मुकदमा लगाया गया कि जब वह कानून ही नही था। लेकिन नवाब मलिक जेल में है और उसी सरकार के लोग बाहर घूम रहे है। समझो इस बात को मेरे दोस्तों । जब युवा पेपर देने जाता है तो पेपर लीक हो जाता है। जब युवा रोजगार की लड़ाई लड़ता हैतो पुलिस के डंडे चलते है।नौकरी मोदी जी नही देंगे तभी मोदी जी को आयडिया आया और बोल रहे है कि नौकरी का न पूंछो गोबर से पैसा कमाओ इसी इसी से जीवन यापन करो।



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा