Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

भक्तों की सरलता सहजता से रीझते हैं भगवान – आचार्य विनोद

Spread the love

गोला गोरखपुर। जिस प्रकार स्वांस आपके शरीर को चलाता है, ठीक उसी प्रकार विश्वास आपके संबंधों को चलाता है । बनावट,मिलावट,सजावट से दूर बच्चों की भांति, सरल-सहज ईश्वर में पूर्ण विश्वास सच्ची भक्ति है । उक्त बातें गोला विकास खंड के परसिया मिश्र गांव में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में श्रद्धालुओं को कथा का रसपान कराते हुए कही। आगे उन्होंने कहा कि जैसे बच्चे को खेलते हुए कभी-कभी माता-पिता हवा में उछाल देते हैं, उछालने पर बच्चा रोता नहीं है, बल्कि खिलखिला के हंसता है, क्योंकि बच्चे को माता पिता पर पूरा भरोसा होता है कि वे उसे गिरने नहीं देंगे गिरने के पहले बचा लेंगे । ऐसे ही अपने भगवान पर एक भक्त विश्वास करता है । भक्त के मन में भगवान के प्रति किसी भी प्रकार का संदेह नहीं होता है, हस्तिनापुर के भरे सभागार में जब रानी द्रोपदी के वस्त्र पापी दुःशासन द्वारा खींचा जा रहा था, तो उस समय निर्बल अबला रानी द्रोपदी अपनी लाज बचाने के लिए पूर्ण विश्वास के साथ करुण भाव से भगवान द्वारिकाधीश को पुकारीं हे!नाथ मेरी रक्षा करो, भक्त की करुण पुकार सुनते ही क्षणभर में भगवान बस्त्रावतार लेकर अपने भक्त की लाज बचा ली । ऐसे ही अनेकानेक संकटों से भक्त प्रहलाद की रक्षा की । भगवान में विश्वास होना चाहिए। इसके पूर्व कथा का शुभारंभ यजमान अछैबर मिश्र ने व्यास पीठ की आरती करके कथा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से लाल मणि मिश्र , लल्लू मिश्र, श्याम मुरारी यादव, रमेश दुबे, दिलीप मिश्र, ओंकार नाथ मिश्र, डॉ राम प्रगट, डॉ. विजय नाथ मिश्रा , शैलेंद्र कुमार मिश्रा, राजकुमार, रुपेश मिश्रा, संतोष मिश्रा, सोनू, प्रदीप,राजेंद्र कुमार, आलोक, अजय मिश्रा,राकेश, ज विनय कुमार, गौरव कुमार विनीत कुमार सहित तमाम श्रद्धालु उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon