रिपोर्ट-धीरज प्रजापति
सिसवा,महराजगंज।जिले के सिसवा विधानसभा में चौहान समाज का अत्यधिक दबदबा रखने वाले लोग सिसवा विधानसभा के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल के साथ अपना समर्थन दिया और घर घर गांव गांव पहुंच कर सपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की गई ।पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और जिले में चौहान समाज के सबसे बड़े नेता प्रभुदयाल चौहान ने सिसवा,कटहरी, निचलौल,जहदा, गड़ौरा, ठूठीबारी,भगवानपुर, इटहिया,, बलहीखोर, झुलनीपुर, बहुआर, बढ़या,करमहियां,रेंगहियां आदि क्षेत्रों के तकरीबन दो दर्जन प्रभावशाली चौहान नेताओं के साथ बृहस्पतिवार रात बैठक की। इस बैठक में बड़ी संख्या में चौहान समाज के साथी भी मौजूद थे। सभी ने एक स्वर से निर्णय लिया कि 3 मार्च को होने जा रहे मतदान में पिछड़े वर्ग के चौहान समाज के जागरुक साथी ईमानदार औऱ संघर्षशील सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल को जितायेंगे और अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनायेंगे। इस दौरान सिसवा विधानसभा के चुनाव संचालन के प्रभारी और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनील सिंह ने कहा कि सपा सरकार बनने पर चौहान समाज के हर एक साथी का ख्याल रखा जायेगा और उनके मान-सम्मान में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी।और बड़ी संख्या में विभिन्न दलों के प्रमुख नेताओं का अपने दलों को छोड़ सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल के समर्थन में आने का सिलसिला जारी है। जिससे सपा प्रत्याशी का सियासी पलड़ा लगातार भारी होता जा रहा है। सिसवा के कांग्रेस प्रत्याशी रहे विनोद यादव से लेकर भाजपा प्रत्याशी प्रेमसागर पटेल के सगे भांजे मनीष पटेल तक सपा में शामिल हो चुके हैं। इससे भाजपा के खेमे में सन्नाटा देखने को मिल रहा है और समाजवादी पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं मे खुशी की लहर दौड़ गई है।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।