(मठ रिसीवर ने शिव भक्तों से अपने घर के निकट शिव मंदिर पर जलाभिषेक करने के लिए जारी किया वीडियो संदेश )
बाराबंकी । विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद की सीमा सील किये जाने पर आगामी पर्व महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रृद्धालुओं को श्री लोधेश्वर महादेवा मन्दिर रामनगर में पूजन अर्चन जलाभिषेक करने के लिए न आने के सम्बन्ध मे महादेवा मन्दिर के मठ रिसीवर ने अपना वीडियो संदेश जारी कर भक्तों से अपील किया। बताते चलें कि देवा महादेवा महोत्सव की तरह श्री लोधेश्वर महादेवा स्थल पर महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर लगने वाले मेला पर संकट के बादल मड़राने लगे हैं। प्रशासन के निर्देश पर मठ रिसीवर हरिप्रसाद द्विवेदी ने भक्तों से अपील की है कि 27 फरवरी 2022 को बाराबंकी जनपद में विधानसभा चुनाव हैं। चुनाव आयोग के आदेशानुसार जनपद की सारी सीमाएं 25 फरवरी से सील रहेंगी। सभी भक्तगण श्री लोधेश्वर महादेवा मंदिर न आकर अपने घर के आस-पास निकट शिव मंदिर में जलाभिषेक करें। कोविड-19 पूरी तरह से समाप्त अभी नहीं हुआ है इस बात को भी ध्यान में रखें। जारी वीडियो के संदेश को सुनकर पूरे क्षेत्र के शिव भक्तों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। क्षेत्र में लोगों में जगह-जगह चर्चाएं प्रारंभ हो गई है,लोगों का कहना है कि जनपद में लगने वाली बाजारों, रैलियों में हजारों की संख्या में भीड़ का जमावड़ा होता है तब कोरोना वायरस का भय दिखाई नहीं देता। भक्तों के जलाभिषेक करने पर कोरोना वायरस का भय दिख रहा है। वर्तमान समय श्री लोधेश्वर महादेवा मेला परिसर में दुकानें सज संवर कर लग गई है। कांवरिया कांवर लेकर श्री लोधेश्वर धाम पहुंच रहे हैं। मठ रिसीवर द्वारा पुलिस मीडिया ग्रुप पर जारी वीडियो संदेश को सुनकर दुकानदारों में निराशा की लहर छा गई है। श्री लोधेश्वर मंदिर के पुरोहितों में काफी रोष व्याप्त हो गया है।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।