Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

डायोसोशीयन सोशल वर्क सोसाइटी लखनऊ द्वारा फर्जी खबरों पर जागरूकता के लिए चलाया गया अभियान

Spread the love

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे एडवोकेट रामबाबू एवं विशिष्ट अतिथि रहे विनोद कुमार शर्मा

मिहींपुरवा/बहराइच । आज डायोसोशीयन सोशल वर्क सोसाइटी लखनऊ द्वारा कैरिटास ऑफ इंडिया के सहयोग से संवाद परियोजना के अंतर्गत शांति समूह को “फर्जी खबरों पर जागरूकता लाना सोशल मीडिया प्लेटफार्म का सही उपयोग” के बारे में बैठक का आयोजन किया गया। यह आयोजन बहराइच जनपद के मिहिनपुरवा ब्लॉक के ककरहा, भगड़िया गांव के आदर्श राम जानकी जूनियर हाईस्कूल में किया गया। सर्वप्रथम रामबाबू सर द्वारा सभी बच्चो को फेक न्यूज और अपवाहो के बारे में समझाया गया ।इस बैठक में स्टाफ एवम् विद्यार्थी सहित 46 लोग उपस्थित थे।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूल के प्रबंधक उमेघ कुमार पाल जी एवम् समस्त स्टाफ ने पूर्ण सहयोग दिया। संवाद परियोजना समन्वयक रजनी ने सभी को धन्यवाद देकर कार्य का समापन किया। परियोजना स्टाफ श्रीमती सुनीता , इमरान अंसारी और संदीप जॉन इस कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग दिया।

[horizontal_news]
Right Menu Icon