Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

उर्रा टीम जीती भगवानदास मेमोरियल क्रिकेट ट्रॉफी

Spread the love

मिहीपुरवा, बहराइच। विगत दिनों शीतकालीन ब्लॉक स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज़ मोतीपुर स्थित सिचाई कालोनी में हुआ था।मोतीपुर प्रीमियर लीग में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही थी। जिसमें सेमीफाइनल खेलने के बाद उर्रा ए , एवं मोतीपुर कालोनी की टीम ने फाइनल मैच खेला गया। जिसमें उर्रा ए द्वारा निर्धारित 15 ओवर में 217 रनों का लक्ष्य दूसरी टीम को दिया गया। जिसके जवाब में दूसरी टीम मात्र 130 रनों पर ही सिमट गई। पूरी सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने पर जितेंद्र कुमार को मैन ऑफ़ द सीरीज़ देकर सम्मानित किया गया। वहीं सतेंद्र कुमार ने 10 विकेट चटकाकर बॉलिंग की शील्ड को अपने नाम किया। समापन समारोह में सांसद अक्षयबर लाल गोंड द्वारा सभी खिलाड़ियों को अपने हाथों से सम्मान राशि के रूप में 5100 रुपए नगद पुरस्कार,शील्ड और ट्राफियां दी गई। इस अवसर पर बोलते हुए बहराइच सांसद अक्षयबर लाल गोंड कहा कि इस तरह के आयोजन से खिलाडियों की प्रतिभा उभर कर सामने आती है। क्षेत्र के खिलाडी एक दूसरे से परिचित भी होते है।खेल में हारने से अपनी कमियां सामने आती है जिसको हम भविष्य में सुधार सकते है। उक्त प्रतियोगिता में संरक्षक विकास गोंड , अध्यक्ष अन्नू यादव ,सिरिल रोहित संयोजक सिरिल राहुल ,सिद्धार्थ यादव ,राहुल गुप्ता,सुमित गोंड , अरविन्द के साथ अन्य खिलाड़ियों को सांसद बहराइच ने आशीर्वाद देते हुए प्रतियोगिता का समापन किया गया।

[horizontal_news]
Right Menu Icon