मिहीपुरवा, बहराइच । ग्राम ऐंचुआ मे संचालित दीक्षा कोचिंग क्लासेस द्वारा संत रविदास जी की जयंती मनाई गई l कार्यक्रम के दौरान दीक्षा कोचिंग क्लासेस के मैनेजर रामबाबू द्वारा बच्चों को संत शिरोमणि रविदास जी के जीवन चरित्र के बारे में बताया, संत रविदास जी ने दोहे के माध्यम से भारत देश अपितु हम सभी को अमूल्य ज्ञान रूपी धरोहर दिया है ऐसे महान संतों की वजह से आज हमारा देश विश्व गुरु कहलाता है अनेकता में एकता का उपदेश देने वाले ऊंच-नीच, जाति- धर्म, भेद-भाव को मिटाकर समानता का उपदेश देने वाले ऐसे महान संत को कोटि-कोटि नमन करते हुए संत रविदास जी की दोहे को इंगित करते हुए कहना चाहता हूं कि आप सभी किसी भी धर्म में विश्वास करते हैं परंतु विश्वास को विश्वास ही रहने दें पाखंड में न फंसे शायद इसीलिए महान संत रविदास जी ने कहा है कि*मन चंगा तो कठौती में गंगा* कार्यक्रम के दौरान दीक्षा कोचिंग क्लासेस के मैनेजर रामबाबू माता इंद्रावती अभिभावक वीर प्रताप सुंदर कुमार इत्यादि के साथ दीक्षा कोचिंग क्लासेस के समस्त बच्चे उपस्थित रहे
दीक्षा कोचिंग क्लासेस द्वारा मनाई गई संत रविदास जी की जयंती



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।