Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

जालसाजी कर एटीएम कार्ड स्वैपिंग करने वाले गैंग के सरगना समेत 04 अन्तर्जनपदीय शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

Spread the love


संतकबीरनगर। पुलिस द्वारा जालसाजी कर एटीएम कार्ड स्वैपिंग करने वाले गैंग के सरगना समेत 04 अन्तर्जनपदीय शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, 41 अदद एटीएम कार्ड, 07 अदद मोबाइल फोन, 17650 रुपये नगद व घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन बरामद
वादी रामसेवक पुत्र स्व0 खेलई निवासी डीघा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दी गयी कि गोला बाजार के पीछे स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से अपनी पुत्री सरिता के साथ एसबीआई एटीएम कार्ड से पैसा निकाल रहा था उसी दौरान 04 अज्ञात लोग एटीएम के केविन में दाखिल हुए तथा पैसा निकालने में सहयोग करने के नाम से जालसाजी करके मेरा एटीएम बदल कर हुबहू एसबीआई का वैसा ही एटीएम कार्ड देकर मारूति सुजकी X-Presso से चारो लोग बैठकर भाग गये । चारो लोगों ने सहायता के नाम पर मुझसे एटीएम का गोपनीय पिन की भी जानकारी कर ली गयी । घटना के संबन्ध में थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 702 / 2021 धारा 417 / 418 /419 /420 भादवि पंजीकृत किया गया था । उक्त घटना में संलिप्त चारों अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद को निर्देशित किया गया था।
अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर श्री अखिल कुमार तथा पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती श्री राजेश मोदक के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर डॉ0 कौस्तुभ के मार्गदर्शन व अपर पुलिस अधीक्षक श्री सन्तोष कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद श्री अंशुमान मिश्रा के निकट पर्यवेक्षण मे मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद अनिल कुमार नेतृत्व में गठित टीम द्वारा विभिन्न बैकों के 41 एटीएम कार्ड 07 अदद एन्ड्राएड मोबाइल 17650 रुपये नकद व घटना में प्रयुक्त 01 अदद मारूति सुजकी X- Presso के साथ मु0अ0सं0 702 / 2021धारा 417 / 418 / 419 / 420 भादवि में वाँछित 04 अभियुक्त 1- दीपक 2- मो0 हासिम 3- पंकज कुमार 4- सज्जन भारती को आज दिनांक 26.10.2021 को बखिरा / मेहदावल रोड़ स्थित बनकसिया मोड के पास 3.40 बजे गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-
1- दीपक पुत्र राजनरायण निवासी खम्हौरा थाना सरायख्वाजा जिला जौनपुर ।
2- मो0 हासिम पुत्र हयातुल्लाह निवासी लबरी थाना सरायख्वाजा जिला जौनपुर ।
3- पंकज कुमार पुत्र गौतम निवासी पाण्डेयपुर उर्फ पुरुषोत्तमपुर थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर ।
4- सज्जन भारती पुत्र तीरथराज निवासी मेहरावा थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर ।
बरामदगीः-
अभियुक्त दीपक उपरोक्त के पास से बरामद –
1- 01 अदद टेक्नो मोबाइल एण्ड्रायड ।
2- 01 अदद नोकिया की पैड मोबाइल ।
3- 01 अदद सैमसंग की पैड मोबाइल ।
4- 7000 रुपये नकद ।
अभियुक्त पंकज उपरोक्त के पास से बरामद –
1- 01 अदद विवो एण्ड्रायड मोबाइल ।
2- 2650 रुपये नकद ।
अभियुक्त मो0 हासिम उपरोक्त के पास से बरामद –
1- 01 अदद Oppo एण्ड्रायड मोबाइल ।
2- 3000 रुपये नगद ।
अभियुक्त सज्जन भारती उपरोक्त के पास से बरामद –
1- 01 अदद रियल मी नार्जो एम्ड्रायड मोबाइल ।
2- 01 अदद लावा कंपनी की पैड मोबाइल ।
3- 05 हजार रुपये नकद ।
नोटः घटना स्थल से पकड़ी गयी गाड़ी की तलाशी में कार के डैस बोर्ड से काली पॉलीथीन में बांधकर रखे हुए विभिन्न बैंको के कुल 41 अदद एटीएम कार्ड बरामद हुआ ।
विवरण –
पूंछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि हम चारों का एक संगठित गिरोह है जिसका सरगना दीपक उपरोक्त है हम लोग अपने गैंग लीडर दीपक के योजना के मुताबिक बिभिन्न जनपदों में घूम कर जालसाजी करके एटीएम से पैसा निकालने वाले व्यक्तियों को वेवकूफ बनाकर मदद करने के उद्देश्य से उनके एटीएम का गोपनीय पिन कोड की जानकारी कर लेते है व उस एटीएम के स्थान पर उसी बैंक का हूबहू एटीएम कार्ड बदलकर झांसे में आये व्यक्तियों को दे देते हैं । जालसाजी कर लिये गये एटीएम कार्ड से उसी गोपनीय पिन कोड का प्रयोग कर उनके खातों से रुपया निकालकर हम लोग आपस में बांट लेते हैं। इस कार्य का सम्पूर्ण संचालन हमारे संगठित गिरोह के मुखिया दीपक द्वारा किया जाता है । कल दिनांक 25.10.2021 को हम चारों लोग शिकार की तलाश में खलीलाबाद आये थे, गोला बाजार चौकी के पीछे स्थित पीएनबी एटीएम केविन में घुसकर एक व्यक्ति को झांसे में लेकर उसके एटीएम का गोपनीय पिन कोड जानकर उसे दूसरा एटीएम कार्ड दे दिया था ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण-
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद श्री अनिल कुमार, प्रभारी चौकी गोलाबाजार उ0नि0 गयासुद्दीन खां, प्रभारी चौकी कलेक्ट्रेट उ0नि0 रजनीश राय, कां0 विनोद मौर्य, कां0 सूरज रावत, कां0 अमित कुमार राय, कां0 बीर बहादुर यादव, कां0 शुभम सिंह, कां0 ऋषिकेश यादव ।

[horizontal_news]
Right Menu Icon