Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

सुपर स्ट्रा मैनेजमेण्ट सिस्टम (एस एम एस) लगाकर ही करें फसल की कटाई-एडीएम

Spread the love


संतकबीरनगर। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) मनोज कुमार सिंह ने कृषक भाईयों के सूचनार्थ अवगत कराया है कि जनपद की प्रमुख खरीफ फसल धान है जिसकी कटाई मुख्यतः कम्बाईन हार्वेस्टिंग मशीन से की जाती है। उन्होंने कम्बाईन हार्वेस्टिंग मशीन स्वामियों को निर्देशित किया हैं कि सुपर स्ट्रा मैनेजमेण्ट सिस्टम (एस0एम0एस0) लगाकर ही फसल की कटाई करें, अथवा कटाई के साथ ही फसल अवशेष प्रबंधन के यत्रों जैसे-सीडर, हैप्पी सीडर, पैडी स्ट्राचार, स्रेडर, मल्वर, श्रव मास्टर, रोटरी स्लेशर, हाईड्रोलिक रिवर्सेबुल एम0बी0 प्लाऊ, जीरोटिल सीडकम फर्टीड्रिल का प्रयोग खेत में अवश्य किया जाए। यह कार्य कम्बाईन हार्वेस्टिंग मशीन मालिक फसल कटाई के साथ ही सुनिश्चित करेगें। उन्होंने कहा कि कम्बाईन हार्वेस्टिंग मशीन (एस0एम0एस0) अथवा अन्य निर्धारित फसल प्रबन्धन यंत्र के बिना फसल काटते हुए पायी जायेगी, तो मशीन जब्त कर नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी इसके साथ ही अपर जिलाधिकारी ने किसान भाईयों से अपील की है कि फसल अवशेष/पराली को कदापि जलाएं नही, अन्यथा की दशा में उनके विरूद्ध भी नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। कम्बाईन हार्वेस्टिंग मशीन, पराली जलाने की घटना अथवा इससे सम्बंधित अन्य शिकायतों/समस्याओं के निवारण हेतु जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका नम्बर-05547-226505, एवं 05547-297226 है।
सूचना कार्यालय द्वारा जनहित मे प्रसारित।

[horizontal_news]
Right Menu Icon