बाराबंकी । तहसील रामनगर अंतर्गत ग्राम अमलोरा में चल रही सात दिवसीय संगीतमय कथा व रासलीला तथा श्री सिद्धेश्वर हनुमान जी के चौदहवे प्रकटोत्सव के आयोजन का समापन मंसाराम बाबा कल्याण सेवा संस्थान की अध्यक्षता में रविवार की देर रात भव्य भंडारे के साथ हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र से विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों ने पहुंचकर बाबा धाम का प्रसाद ग्रहण कर अपने इच्छित वर की कामना की। सुबह हवन यज्ञ और दोपहर बाद प्रसाद का वितरण किया गया। जो देर शाम तक चलता रहा। यज्ञशाला में यज्ञाचार्य ने वैदिक मंत्रों का उच्चारण कर विधि विधान से पूजन-हवन कराया। आकाश, पृथ्वी, वायु, जल, अग्नि व वरुण आदि तेतीस कोटि देवताओं का आवाहन कर आए हुए श्रद्धालुओं को हवन यज्ञ में पूर्णाहुति दिलाई।इस अवसर पर मेला कमेटी के अध्यक्ष राजू मिश्रा, राजन शुक्ला राजेश मिश्रा, शुशील शुक्ला, गुड्डन मिश्रा,घनश्याम मिश्रा कृष्ण मुरारी तिवारी, सहित काफी संख्या में श्रद्धालुजन मौजूद रहे।
मंसाराम बाबा पर आयोजित भंडारे में हजारों भक्तों ने पाया प्रसाद रासलीला देखकर दर्शक हुए भाव विभोर

More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।