Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

सबका साथ-सबका विकास के साथ काम करती है भाजपा-प्रदीप शुक्ला

Spread the love

सहजनवा- सहजनवा के भाजपा प्रत्याशी प्रदीप शुक्ला क्षेत्र ने सोमवार को गोरहडीह, बनकटका, मझौरा,रामपुर गड़थौली, कटाई, टिकर, मठिया ,मिश्रवलिया, समेत अनेक गावो में जाकर लोगो से मिला और जीत का आशीर्वाद लिया.जनसंपर्क के दौरान कई जगहों पर लोगो द्वारा फूलमाला पहना कर स्वागत किया गया. जनसंपर्क के दौरान प्रदीप शुक्ल ने बिकास को और रफ्तार देने की बात की.उन्होंने कहा कि सहजनवा बिधानसभा की जनता को परिवार की तरह मानते हुए सबके सुख दुख में रहने की बात की.उन्होंने बताया कि योगी की सरकार में यूपी का विकास मॉडल बदल गया.उन्होंने बिना किसी दल का नाम लिए बिपक्ष को साधते हुए कहा कि अन्य सरकारो में एक परिवार का विकास होता था औऱ भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के साथ काम करती है.उन्होंने 3 मार्च को लोगो से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की जनसंपर्क के दौरान मदन मुरारी उर्फ गुङङु गुप्ता सदस्य पंचायत राज सलाहकार उत्तर प्रदेश रामप्रकाश शुक्ला पूर्व ब्लाक प्रमुख सहजनवां मुन्ना शुक्ला मीडिया प्रभारी सहजनवां लालजी यादव , फूलचंद गुप्ता, जयप्रकाश, अगस्त उपाध्याय, अमर सिंह, देवेंद्र मिश्रा, डॉक्टर संतोष गौड़ आदि लोग उपस्थित रहे

[horizontal_news]
Right Menu Icon