Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

भाजपा सरकार में जमकर बढ़ी महंगाई : सावित्री बाई फुले सपा नेताओं के द्वारा ताबड़ तोड़ किया गया जनसंपर्क

Spread the love

बहराइच। सुजौली के गांवों में मंगलवार को समाजवादी पार्टी की तरफ से जनसंपर्क अभियान चलाया गया इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार बंशीधर बौद्ध पूर्व सांसद बहराइच सावित्रीबाई फुले,जयंकर सिंह ,अनवर वारसी ,कुंदन रावत आजाद घोषी के साथ काफी संख्या में समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। बलहा विधान सभा से इस बार सपा ने गठबंधन के उम्मीदवार अक्षयवर नाथ कनौजिया को उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में गठबंधन के उम्मीदवार को जीत दिलाने के लिए फायर ब्रांड नेता पूर्व सांसद भाजपा सरकार पर हमलावर हैं। इस दौरान मतदाताओं को संबोधित करते हुए सावित्री ने कहा कि भाजपा ने हिंदू मुस्लिम कराकर महंगाई को बहुत ऊपर पहुंचा दिया है। तेल और दाल इतनी मंहगी है कि निम्न वर्ग के लोग खरीद नहीं पा रहे हैं। इस दौरान आक्रमक अंदाज में पूर्व राज्य मंत्री बंशीधर बौद्ध ने भी भाजपा सरकार पर हमला बोला वह समाजवादी पार्टी के द्वारा किए गए कार्यों को याद दिलाया व 27 फरवरी को होने वाले मतदान में ज्यादा से ज्यादा शरीक होने को कहाइस दौरान पूर्व राज्य मंत्री बंशीधर बौद्ध, पूर्व सांसद बहराइच सावित्रीबाई फुले,जयंकर सिंह कुंदन रावत , आजाद घोषी, मिथिलेश यादव ,सुनील यादव,सलीम,संजय निषाद,अशोक यादव के साथ काफी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जनसंपर्क के दौरान उपस्थित रहे

[horizontal_news]
Right Menu Icon