सुजौली, बहराइच । विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत संचालित समूहों ने गांव-गांव में जागरूकता अभियान शुरू किया है।इसके तहत गांव में समूह की महिलाओं द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन एवं मानव शृंखला बनाकर मतदान प्रक्रिया,मतदान की तारीख व समय अपने मत का प्रयोग करने के बारे में समझाईस दी जा रही है। साथ ही मतदान अवश्य करने की शपथ भी दिलाई जा रही है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार व खण्ड विकास अधिकारी व बीएमएम के मार्गदर्शन में अभियान के तहत ग्राम सुजौली,जंगल गुलरिहा,बडखड़िया,चहलवा में समूह की महिलाओं के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया इस दौरान समूहों की काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही मतदाताओं को मतदान की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देकर मतदाताओं को मतदान अवश्य करने के लिये प्रोत्साहित किया।इस दौरान समूह सखी गुड़िया,मीना ,रिंकू,पार्वती,सीमा, इंदु व बुककीपर संदीप सिंह मौजूद रहे समूह सखियों के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली में नारे लगाकर महिलाओं को मतदान के लिये जागरूक किया। सोलह ग्राम पंचायतों में नारी शक्ति के लगभग पाँच सौ समूह संचालित है नारी शक्ति समूह की महिलाओं के द्वारा लगातार क्षेत्रों में जाकर समूह की महिलाओं को व क्षेत्रवासियों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है 27 तारीख को होने वाले मतदान में सबसे पहले मतदान करने को बोला जा रहा है इस दौरान समूह सखियो ने गांवों में महिला मतदाताओं को जागरूक करने हेतु अभियान की शुरूवात की है।महिला समूह सदस्यों द्वारा महिला मतदाताओं से घर-घर सम्पर्क कर, जागरूक किया जा रहा है
मतदाताओं को जागरूक करने हेतु महिला समूहों द्वारा चलाया गया अभियान

More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।