रिपोर्ट-मुन्ना अंसारी महराजगंज
महराजगंज। जनपद महाराजगंज में मतदाता जागरूकता अभियान मतदान करें महाराजगंज के अंतर्गत नगर पालिका क्षेत्र में झंडा रैली का आयोजन किया गया झंडा रैली को जिला अधिकारी महाराजगंज सत्येंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया कार्यक्रम की शुरुआत अधिशासी अधिकारी नगर पालिका महाराजगंज द्वारा जिला अधिकारी एवं अपर जिला अधिकारी को मतदाता जागरूकता कैप पहनाकर उनके स्वागत के साथ रैली को रवाना की गई इसके बाद जिलाधिकारी एवं अपर जिला अधिकारी के साथ अन्य अधिकारियों ने सिग्नेचर बोर्ड पर हस्ताक्षर किया सभी अधिकारियों ने गुब्बारे उड़ाकर अधिक से अधिक मतदान का संदेश दिया वही पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि महाराजगंज जनपद में मतदाता जागरूकता के संबंध में लगातार कार्यक्रम किए जा रहे हैं इसी क्रम में महाराजगंज नगर पालिका के द्वारा झंडा रैली का आयोजन किया गया रैली के सभी गाड़ियों पर मतदाता जागरूकता से संबंधित बैनर पोस्टर लगाए गए हैं और मतदान दिवस का निरंतर नगर पालिका की गाड़ियों के माध्यम से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की जा रही है इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनपद महाराजगंज में और विशेषकर शहरी क्षेत्रों में अधिक से अधिक मतदान हेतु लोगों को जागरूक तथा प्रेरित करना है हमारी सब से अपील है कि आने वाले 3 मार्च को अपना वोट अवश्य दें अपर जिलाधिकारी डाक्टर पंकज कुमार वर्मा ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित किए जा रहे सभी कार्यक्रमों का उद्देश्य मतदाताओं को उनके मत की ताकत से अवगत कराना है और उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करना है उन्होंने कहा कि जिला अधिकारी महाराजगंज की ओर से सभी जनपद वासियों से अपील है कि शत प्रतिशत मतदान कर जनपद को प्रदेश में नंबर एक पर पहुंचाने का कार्य करें स्वीप प्रभारी /जिला विद्यालय निरीक्षक ने भी लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की इस कार्यक्रम के अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर पांडे बी. एस. ए .ओम प्रकाश यादव जिला प्रोबेशन अधिकारी डीसी. त्रिपाठी जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी सहित नगर पालिका के कर्मचारी गण उपस्थित रहे
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।