बांसगांव – गोरखपुर । विकास खण्ड बांसगांव क्षेत्र के ग्राम जयंतीपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय द्वितीय पर आज महामारी के डेढ़ महिने बाद जब बच्चे स्कूल पर पहुंचे खिल उठे चेहरे सभी बच्चों का सहायक शिक्षामित्र मृदुला सिंह ने चंदन टीका लगाकर स्वागत किया। विद्यालय को गुब्बारे से सजा दिया गया था । सोमवार के मीनू के अनुसार फल का वितरण करते हुए बच्चों का मुंह मीठा किया गया । उसके उपरांत विद्यालय के सहायक अध्यापक वीरेंद्र कुमार ने शीतल शर्मा, दिव्यांशु चौधरी, रुद्रांश चौधरी, आदर्श यादव, परी आदि बच्चों से कुछ प्रश्न किए गए । महामारी में बचाव से संबंधित बहुत सारे प्रश्न किए गए। बच्चों ने जवाब दिया विद्यालय में और घर पर पढ़ाई में क्या अंतर है। इस पर चर्चा की गई ऑफलाइन और ऑनलाइन में क्या फर्क है। विद्यालय में आकर बच्चे काफी खुश थे। जो सहायक अध्यापक से बात करते समय झलक रहा है। बच्चों को ऑफलाइन पढ़ाई के साथ साथ ऑनलाइन पढ़ाई पर भी ध्यान रखने को कहा गया। बच्चों को व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया है और उनको दीक्षा, रीड अलांग के माध्यम से घर पर पढ़ाई करने को प्रोत्साहित किया जाता है। स्कूल में बच्चे पहुंचकर काफी खुश नजर आए।विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेंद्र प्रसाद शर्मा सहायक अध्यापक वीरेंद्र कुमार, गरिमा राय शिक्षामित्र मृदुला सिंह छात्र व छात्राएं आदि उपस्थित रहे।
स्कूल खुलते ही खिल उठे बच्चों के चेहरे



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा