कुशीनगर। विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी ताकत झोंक दी है सोमवार कुशीनगर बिधान सभा क्षेत्र के गांव रामनगर बाजार में भाजपा प्रत्यासी पी एन पाठक को मनोज प्रजापति के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त तरीके से स्वागत करते हुए फुलमालाओ से लाद दिया और जमकर नारेबाजी किया और भाजपा प्रत्याशी पी एन पाठक ने क्षेत्र के दर्जनों चौराहों और गांवों में जाकर लोगों से मिलकर आशीर्वाद प्राप्त करते हुए भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील किया भाजपा प्रत्याशी पी एन पाठक ने कहा कि इस विधानसभा से मेरा पुराना नाता है जन जन तक पूरे विधानसभा में मेरी पहचान है मै गरीबों की हित में एक से बढ एक कार्य किये है और आजीवन हम कार्यकर्ताओं के लिए जीते हैं और जीते रहेंगे हमारे लिए कार्यकर्ता ही पूजी है कार्यकताओ के लिए हम सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़े हैं और लड़ते रहेंगे उन्होंने लोगों से मिलकर भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की क्षेत्र के कुशीनगर बिशुनपुरा सुखारी छपरा झुगवा मुडेरारतनपटटी पांडेय डीह सहित आधा दर्जन गांवों में जाकर लोगों से मिलकर भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की इस दौरान अरुण कुमार गुप्ता श्याम जी सचिन पाठक दिपू पांडेय मनोज प्रजापति अभिषेक राजभर धनंजय कुशवाहा मुकेश गोंड बृजबिहारी परमानंद चौहान पंकज राजन सुमित दिव्यांशु सोनू अनिल संतोष संजय रितिक आलोक सत्यम बाबूराम नरेश रमाशंकर छट्ठू आदि मौजूद रहे
विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों ने झोंकी अपनी पूरी ताकत



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा