बांसगांव – गोरखपुर। गोरखपुर जिले के गगहा क्षेत्र के मजुरी के ग्राम प्रधान ब्रम्हानंद यादव ने गगहा पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया की लगभग 25 वर्ष पूर्व जल निकासी हेतु बनायी गयी पुलिया को गांव के ही कुछ लोगों द्वारा दीवार चलाकर व मिट्टी पाटकर जल निकासी को प्रभावित कर दिया गया है ।जिससे बारिश के जल की निकासी प्रभावित हो रही है। जल जमाव के कारण अगल बगल के किसानों की खेती भी प्रभावित हो रही है। ग्राम प्रधान सहित दर्जनों ग्रामीणों ने एक हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र गगहा पुलिस को सौंपते हुए अवैध रूप से बनायी गयी दिवाल को हटाए जाने की शिकायत की है । इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी गगहा जयंत कुमार सिंह का कहना है कि दोनों पक्ष को थाने पर बुलाया गया है। समझ बुझाकर मामले का निस्तारण कराया जाएगा। अगर नहीं मानते हैं तो मुकदमा लिखकर उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
पुलिया पर अतिक्रमण का आरोप

More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।