संतकबीरनगर- खलीलाबाद विधानसभा 313 से बसपा सीट से आफताब आलम उर्फ गुड्डू भइया को अपना उम्मीदवार बनाया है।आफताब आलम उर्फ गुड्डू भइया आज तप्पा उजियार क्षेत्र के अनेकों गांव में जा कर लोगों के बीच आशीर्वाद प्राप्त करते हुए आफताब आलम उर्फ गुड्डू भइया ने जनता जनार्दन से वोट करने की अपील की। आफताब आलम ने कहा की पिछले पांच वर्षो में भारती जनता पार्टी की सरकार ने सिर्फ लड़ाई, झगड़े,जाति-धर्म पर लड़ाने का काम किया है साथ ही साथ समाजवादी पार्टी पर भी जमकर बरसे आफताब आलम अपने लंबे काफिले के साथ गांव गांव मे जनसमपर्क करते हुए कहा की बसपा सुप्रीमो सुश्री बहन कु मायावती जी की सरकार बनाए जाने की अपील की कार्यकर्ताओ ने एक सुर में अपने नेता आफताब आलम जिंदाबाद, बहुजन समाज पार्टी जिंदाबाद, बहन कु मायावती के नारे से गूंजता रहा गांव गांव उन्होने विभिन्न गांव का भी दौरा करते हुए उनका करवा आगे बढ़ता रहा। आफताब आलम उर्फ गुड्डू भइया ने कहा कि अगर सभी वर्गों का स्नेह और आशीर्वाद मिला तो अपने विधानसभा क्षेत्र को और आगे ले जाने का काम करूंगा। आफताब आलम ने मीडिया से बात करते हुए कहा की खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र में न ही सड़क,न ही स्कूल, न ही अस्पताल का पांच वर्षो मे कोई कार्य नही हुआ है।
बसपा प्रत्याशी आफताब आलम उर्फ गुड्डू भइया ने किया तप्पा उजियार का दौरा

More Stories
विधायक खलीलाबाद व विधायक धनघटा द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया।
प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने ‘‘सेवा पखवाड़ा-2025’’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज भगवान विश्वकर्मा जी व प्रधानमंत्री की जयंती के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का फीता काट कर किया उद्घाटन।
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश