कोल्हुई महाराजगंज । जनपद के बृजमनगंज ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सभा कम्हरिया बुजुर्ग में मानक विहीन और घटिया सामग्री के निर्माण से बनी सरकारी स्कूल की बाउंड्री वॉल गिर गई थी। इस खबर को साफसंदेश न्यूज ने जानकारी प्राप्त होते ही शनिवार को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशित होने के बाद से ही जिले में हड़कंप मच गया घोटालेबाजों की सांसे अटक गई। प्रशासन ने भी खबर का संज्ञान लिया और मामले की जांच शुरू कर दी गई।मिली जानकारी के अनुसार जनपद के आलाधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने का फरमान जारी कर दिया। आज दिनांक14/02/2022 दिन रविवार को जांच टीम गांव में पहुंची तो मौके पर घोटालेबाजों की करतूत सामने आ गई। सरकारी स्कूल में सुरक्षा बहुत बड़ा मानक होता है फिर भी ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी ने मिलकर मानक विहीन निर्माण कार्य करवा दिया था जिसके कारण कुछ ही दिनों में स्कूल की बाउंड्री वॉल गिर गयी। वहीं मामले में ग्राम प्रधान ने कहा कि स्कूल की बाउंड्री वॉल आंधी तूफान की वजह से गिरी है।परंतु इस मामले की सच्चाई तभी जग जाहिर होगी जब जांच निष्पक्ष हो
खबर का बड़ा असर,स्कूल की बाउंड्री वॉल गिरने के मामले में कार्रवाई शुरू, नैतिकता के आधार पर जांच हो तो खुल जायेगी भ्रष्टाचारियों की पोल

More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।