संतकबीरनगर। खलीलाबाद विधानसभा 313 से सपा पार्टी के प्रत्याशी दिग्विजय नारायण ऊर्फ जय चौबे ने आज कई गांवों का दौरा किया। जय चौबे ने कहा की पीछले पांच सालों तक विधायक रहने के बाद भी सत्ता हमारी बात पर ध्यान नहीं दी। हमने भारतीय जनता पार्टी से बगावत कर समाजवादी पार्टी के ब्लॉक प्रमुख बनाएं और जिला पंचायत अध्यक्ष बनाएं। जय चौबे ने कहा की खलीलाबाद विधानसभा से भाजपा और बसपा का सफाया की बात करते हुए समाजवादी पार्टी की प्रचंड बहुमत से सरकार बनने की बात कही। जय चौबे ने कहा जिस तरह पार्टी नेतृत्व ने उन पर भरोसा करते हुए उम्मीदवार बनाया है उसी तरह समाजवादी पार्टी तीनों सीटों पर कबजा करेगी।

उन्होंने कहा कि राजनीतिक क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से लगातार काम कर रहा हूं। हमेशा सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का मैंने काम किया है। सदर विधायक जय चौबे ने आज टेमारहमत, छपिया छीतौना, सेमरियावा, चूयूटना, ऊसरासहीद, रक्सा, चोरहा, पैडी, करही, बाघनगर समेत कई गांव का दौरा कर लोगो से हाथ जोड़ कर वोट देने की अपील की उन्होने कहा कि कभी भेद भाव न करते हूए सभी वर्गों को सम्मान दिया हू और देता रहूंगा। उन्होंने कहा कि अब कोई लड़ाई नहीं रह गई है। जय चौबे ने कहा की बसपा और भाजपा सिर्फ़ जाति- धर्म पर बाटने और लड़ाने का काम किया। मौके पर अनेकों गांव के ग्राम प्रधान मौजुद थे। जिसमे समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गौहर अली खान, जिला पंचायत सदस्य मास्टर रईस अहमद,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधी मुमताज़ अहमद, गुफरान मुनीर, प्रधान अफजाल अहमद, प्रधान अब्दुल हकीम, समाजसेवी अब्दुस्सलाम, मौहम्मद आसिफ प्रधान, प्रधान जावेद अहमद, मौहम्मद आसिफ अबूबक्र, उमेश, पड़खू, सब्बीर अहमद, अखलाक अहमद, सईद अहमद, गुलाम हुसैन, जमाल अहमद, रसीद अहमद, कलीम उर्फ भक्का, साकिब, फैजान, असलम, कुतुबुद्दीन, परवेज अहमद, पंकज कुमार समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।
More Stories
विधायक खलीलाबाद व विधायक धनघटा द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया।
प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने ‘‘सेवा पखवाड़ा-2025’’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज भगवान विश्वकर्मा जी व प्रधानमंत्री की जयंती के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का फीता काट कर किया उद्घाटन।
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश