मिहीपुरवा (बहराइच)। मिहींपुरवा निवासी एक श्रमिक लखीमपुर से ईंट उतार कर घर आ रहा था। पुलिस जांच के दौरान युवक की नीचे गिरकर मौत हो गई। इस पर सभी ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने समझाने पर सभी माने।जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के जयरामपुरवा मिहींपुरवा जयंकर पुत्र नंदकिशोर रायबोझा में स्थित ईंट भट्ठे पर श्रमिक का काम करता है। शनिवार को भट्ठे से ईंट लखीमपुर में भेजा गया। सभी ट्रैक्टर से ईंट उतार कर वापस आ रहे थे। बहराइच सीमा पर जलीमनगर पुल के उस पार लखीमपुर खीरी के ईसानगर थाने की पुलिस जांच कर रही थी। पुलिस द्वारा जांच के लिए शाम छह बजे ट्रैक्टर रुकवाया गया। ब्रेक लगते ही जयनकर नीचे गिर गया। सिर में चोट अधिक लगने से मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद पुलिस तुरंत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने लगी। इस पर अन्य साथी नाराज हो गए। सभी ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस के समझाने पर सभी शांत हुए। शव को लखीमपुर की पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलने पर परिवार के लोग रवाना हो गए हैं।
ट्राली से गिरकर बहराइच के युवक की मौत, हंगामा लखीमपुर में ईंटा उतार कर घर आते समय हुआ हादसा



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा