विधानसभा चुनाव 2022 को मद्देनजर ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं द्वारा मतदान हो जगह-जगह रैली निकाल कर किया जा रहा जागरूक
अम्बरीष शर्मा रिपोर्टर निचलौल
सिसवा बाजार-महराजगंज। विधानसभा चुनाव को देखते हुए कि लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान करें जगह-जगह मतदाता जागरूकता रैली निकाली जा रही है, सिसवा नगर पालिका परिषद द्वारा एसडीएम व प्रसाशक मु0 जसीम व ईओ रामदुलार यादव के नेतृत्व में आज रविवार को सिसव नगर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी,

जिसमें नगर पालिका के वाहनों पर सभी कर्मचारी मौजूद रहे।नगर पालिका परिषद कार्यालय से निकली मतदाता जागरूकता रैली गोपाल नगर, अमरपुरवा, श्रीरामजानकी मंदिर रोड़, ईस्टेट चौक, सब्जी मण्डी, प्रेम चित्र मंदिर रोड़, फलमण्डी, रेलवे स्टेशन रोड़, पुरानी पुलिस चौकी होते हुए खबर लिखे जाने तक आगे बढ़ रही थी, इस रैली में आगे-आगे सिसवा नगर पालिका परिषद द्वारा एसडीएम व प्रसाशक मु0 जसीम व ईओ रामदुलार यादव दर्जनों कर्मचारियों के साथ चल रहे थे, साथ में कर्मचारियों के हाथों में मतदाता जागरूका का बैनर भी था और पीछे नगर पालिका परिषद के दर्जनों की संख्या में वाहनों पर कर्मचारी खड़े हो कर लोगों के मतदान के लिए जागरूक कर रहे थे, वाहनों पर मतदाता जागरूकता के बैनर लगे हुए थे और वाहनों पर मतदाता जागरूकता के गाने चल रहे थे।



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा