Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

सिसवा क्षेत्र में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली, प्रसाशक मु०जसीम व ईओ रामदुलारे यादव ने सम्भाली कमान चल रहे थे आगे-आगे

Spread the love

विधानसभा चुनाव 2022 को मद्देनजर ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं द्वारा मतदान हो जगह-जगह रैली निकाल कर किया जा रहा जागरूक

अम्बरीष शर्मा रिपोर्टर निचलौल

सिसवा बाजार-महराजगंज। विधानसभा चुनाव को देखते हुए कि लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान करें जगह-जगह मतदाता जागरूकता रैली निकाली जा रही है, सिसवा नगर पालिका परिषद द्वारा एसडीएम व प्रसाशक मु0 जसीम व ईओ रामदुलार यादव के नेतृत्व में आज रविवार को सिसव नगर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी,

जिसमें नगर पालिका के वाहनों पर सभी कर्मचारी मौजूद रहे।नगर पालिका परिषद कार्यालय से निकली मतदाता जागरूकता रैली गोपाल नगर, अमरपुरवा, श्रीरामजानकी मंदिर रोड़, ईस्टेट चौक, सब्जी मण्डी, प्रेम चित्र मंदिर रोड़, फलमण्डी, रेलवे स्टेशन रोड़, पुरानी पुलिस चौकी होते हुए खबर लिखे जाने तक आगे बढ़ रही थी, इस रैली में आगे-आगे सिसवा नगर पालिका परिषद द्वारा एसडीएम व प्रसाशक मु0 जसीम व ईओ रामदुलार यादव दर्जनों कर्मचारियों के साथ चल रहे थे, साथ में कर्मचारियों के हाथों में मतदाता जागरूका का बैनर भी था और पीछे नगर पालिका परिषद के दर्जनों की संख्या में वाहनों पर कर्मचारी खड़े हो कर लोगों के मतदान के लिए जागरूक कर रहे थे, वाहनों पर मतदाता जागरूकता के बैनर लगे हुए थे और वाहनों पर मतदाता जागरूकता के गाने चल रहे थे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon