बाराबंकी । रामनगर तहसील अंतर्गत ग्राम अटौटा में सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा एवं गायत्री महायज्ञ के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। चल रहे भंडारे में देर रात तक हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। संगीतमय कथा वाचिका सुशीला सिंह के निर्देशन में गायत्री महायज्ञ की पूर्णाहुति एवं भंडारे का शुभारंभ हुआ। बच्चे बूढ़े युवा और महिलाओं ने सात दिनों तक संगीतमय भागवत कथा सुनकर काफी प्रफुल्लित हुए।प्रवचनकर्ता सुशीला सिंह ने अपने संगीतमय प्रवचन के जरिए लोगों को खूब भावविभोर किया। यज्ञ एवं पूजन के दौरान सैकड़ों की संख्या में महिलाएं शामिल हुई। प्रतिदिन होने वाले प्रवचन के दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। विशाल भंडारे के आयोजन के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ संजय तिवारी ने माता गीतगीत- सदियों से मैया तेरा सजा दरबार था, आज भी है और कल भी रहेगा, गाकर कार्यक्रम की समा बांधी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम आयोजक रामावती, बबलू सिंह,जिला उपाध्यक्ष डॉ आर पी दुबे, एसपी शुक्ला, कृष्णा श्रीवास्तव, गोविंद बाजपेई,विनय मिश्रा, मनीष, रामबाबू, मनोज मिश्रा, राहुल वर्मा, नंदकिशोर, ब्रजकिशोर,अर्जुन, संतोष यादव सहित गांव वासियों ने विशेष सहयोग किया। कार्यक्रम आयोजकों के द्वारा मीडिया कर्मियों को अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
गायत्री महायज्ञ के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व भंडारे का हुआ भव्य आयोजन

More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।