कुशीनगर । जिला निर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को संपन्न कराने हेतु जनपद में अवस्थित विधानसभा क्षेत्र खड्डा (329), पडरौना (330), तमकुहीराज (331), फाजिलनगर (332), कुशीनगर (333), हाटा (334), एवं रामकोला (335 अ0 जा0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए निर्वाचन कार्यक्रम इस प्रकार नियत किए गए हैं-1. निर्वाचन की अधिसूचना दिनांक – 04 फरवरी 2022 (शुक्रवार)2. नाम निर्देशन हेतु अंतिम दिनांक -11 फरवरी 2022 (शुक्रवार)3. नामनिर्देशन की जांच हेतु दिनांक -14 फरवरी 2022 (सोमवार) 4. नाम वापसी हेतु अंतिम दिनांक – 16 फरवरी 2022 (बुधवार) 5.मतदान का दिनांक – 03 मार्च 2022 (बृहस्पतिवार)6. मतगणना का दिनांक- 10 मार्च 2022 (बृहस्पतिवार)
09 जनवरी सूचना विभाग कुशीनगर



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि