Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

यूनियन इंटर कॉलेज के मैदान में आएंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

Spread the love

बाराबंकी । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सभी सियासी दलों ने अपना चुनाव प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। चुनाव प्रचार की रणनीति के तहत सियासी दलों ने अपने बड़े नेताओं को चुनाव प्रचार में है। वहीं दिन रविवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री व बीजेपी नेता राजनाथ सिंह बाराबंकी जिले में दो जनसभाओं में शिरकत कर पार्टी के प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक शरद अवस्थी के नेर्तत्व में राजनाथ सिंह रामनगर के यूनियन इंटर कॉलेज में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसके लिए हेलीपैड तैयार किया गया है। रक्षामंत्री दिन रविवार को दोपहर मे जनसभा को संबोधित करेंगे। रक्षामंत्री के कार्यक्रम का विवरण प्रशासन के पास आ गया है। रक्षामंत्री के आगमन को लेकर समस्त जिला प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारी में मुस्तैद दिखा। इस सम्बंध में एडिशनल एसपी पुणेद्र सिंह ने बताया कि दिन रविवार को दोपहर में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की राजनीतिक रैली है। जिसके लिए तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है। जिसमें सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम स्थल और हेलीपैड को देख लिया गया है। जो भी कार्य अधूरे रह गए उन्हें देर शाम तक पूरा कर लिया जाएगा।

[horizontal_news]
Right Menu Icon