Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

2329 करोड़ की लागत से बने 9 मेडिकल कालेजों का पीएम मोदी ने प्रदेश वासियो को सौगात

Spread the love

सिद्धार्थनगर। जनपद के ही नही वरन पूरे प्रदेश के लिए आज का दिन काफी ऐतिहासिक रहा जब पीएम मोदी द्वारा जनपद के बीएसए ग्राउंड से जनपद सहित प्रदेश में बने 2329 करोड़ की लागत से बने प्रदेश के नौ जिले सिद्धार्थनगर, एटा, हरदोई, प्रतापगढ़, देवरिया, गाजीपुर, मिर्जापुर, फतेहपुर एवं जौनपुर का बटन दबाकर बर्चुअल उद्घाटन/लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी के साथ राज्यपाल श्रीमती आनन्दी बेन पटेल, मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ, मंत्री स्वास्थ्य, उर्वरक एवं रसायन मंत्रालय, भारत सरकार मनसुख मांडविया, मंत्री श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय विभाग, उ0प्र0 सरकार/जनपद प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, मा0 मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, शिशु कल्याण उ0प्र0 सरकार जय प्रताप सिंह, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा0 सतीश चन्द्र द्विवेदी, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा स्वतंत्र देव सिंह, सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, मा0 सांसद राज्यसभा बृजलाल, विधायक डुमरियागंज राघवेन्द्र प्रताप सिंह, कपिलवस्तु श्यामधनी राही, विधायक शोहरतगढ़ चौधरी अमर सिंह, शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती शीतल सिंह तथा मा0 जनप्रतिनिधिगण आदि उपस्थित रहे ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनसभा को सम्बोधित से पूर्व मंच के पीछे लगे कला नमक चावल एव कपिलवस्तु स्तूप प्रदर्शनी को भी देखा गया । प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण की शुरूआत भोजपुरी में करते हुए महात्मा गौतम बुद्ध की पावन धरती से सभी को प्रणाम किया तथा उपस्थित जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि गौतम बुद्ध ने अपना 29 वर्ष तक का जीवन यही पर व्यतीत किया था। उसी पावन धरती से उत्तर प्रदेश के 09 जनपदो को मेडिकल कालेज का लोकार्पण किया जा रहा है। पूर्वांचल से देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना प्रारम्भ हो रही है। जिसको आज काशी से लांच किया जायेगा। सिद्धार्थनगर जनपद ने माधव प्रसाद त्रिपाठी जैसा जनप्रतिनिधि देश को दिया, जिन्होने पूर्वांचल के विकास की चिन्ता किया। प्रधानमंत्री के बताया कि यहां से निकले डाक्टर जनता की सेवा करेंगे। उन्होंने प्रदेश सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज के समय में योजनाओ का भूमिपूजन भी होता है और लोकार्पण भी किया जाता है। आज 09 मेडिकल कालेज पूर्वांचल की सेवा करने को तत्पर है। 09 मेडिकल कालेज बन जाने से 2500 बेड तैयार हुए है। 500 डाक्टर मिलेंगे जो इन मेडिकल में पढ़कर डाक्टर बनेगे और समाज की सेवा करेंगे। पूर्व की सरकारो ने पूर्वांचल को अनदेखा कर छोड़ दिया था। आज पूर्वांचल उत्तर भारत का मेडिकल हब बन रहा है। वर्ष 2014 में जब मुझे देश की सेवा करने का अवसर मिला तब मेरे द्वारा गरीबो/पीड़ितो के दर्द को समझते हुए अनेक योजनाएं प्रारम्भ की गयी। वर्ष 2017 के पूर्व की सरकारो द्वारा उ0प्र0 में योजनाओ को आगे नही बढ़ने दिया जाता था। हमारी प्राथमिकता गरीबो को बेहतर सुविधाएं देना तथा उनका पैसा बचाना है। इसीलिए प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना प्रारम्भ की गयी।

जिसके अन्तर्गत गरीबो को 05 लाख तक का निःशुल्क इलाज हो रहा है। नसी स्वास्थ्य व्यश्वस्था लागू कर गरीबो को सस्ती स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही है। जन औषधि केन्द्रो पर सस्ती दवाएं मिल रही है। हर घर शौचालय का निर्माण होने से बीमारियां कम हुई है। आज उ0प्र0 में 09 मेडिकल कालेज का लाकार्पण किया जा रहा है तथा 30 पर कार्य प्रगति पर है। गोरखपुर और रायबरेली में एम्स का निर्माण हो रहा है। भारत में वर्ष 2014 से पूर्व 90000 मेडिकल सीटे थी जो अब बढ़कर 1.5 लाख सीटे हो गयी है। उ0प्र0 मे 1900 मेडिकल सीटे थी जिसमे 1900 से अधिक सीटो की बृद्धि हुई है। मेडिकल सीटे बढ़ने से अधिक डाक्टर बनेगे। पिछले 70 वर्षो में जितने डाक्टर पढ़कर निकले है उससे अधिक अगले 10 वर्षो में तैयार होगे। उ0प्र0 में कोरोना महामारी से लड़ने हेतु उ0प्र0 के सभी जनपदो में एन0आई0सी0यू0 वार्ड तैयार किये गये है। सभी जनपदो में मेडिकल ऑक्सीजन प्लान्ट लगाये गये है। उ0प्र0 कोरोना से बचाव हेतु तैयारियों में जुटा हुआ है। भारत ने कोरोना वैक्सी की 100 करोड़ की डोज को पूर्ण कर लिया है। हम सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के साथ काम कर रहे है। उन्होंने अगामी त्यौहार दीपावली और छठपूजा की बधाई दी तथा एक साथ 09 मेडिकल कालेज के लोकार्पण पर उ0प्र0 को बधाई दी।


मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी अदित्यनाथ ने प्रदेश के 09 मेडिकल के लोकार्पण के अवसर पर पधारे यशस्वी प्रधानमंत्री , राज्यपाल , मंत्री स्वास्थ्य, उर्वरक एवं रसायन मंत्रालय, भारत सरकार तथा उपस्थित जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन इसलिए भी महत्वपूर्ण है। सभी को मुफ्त कोराना वैक्सीन, रोजगार तथा प्रधानमंत्री अन्न योजना के अतर्गत निःशुल्क खाद्यान्न दिया जा रहा है। आजादी के बाद उ0प्र0 की जो उपेक्षा हुई उस पीड़ा को समझकर प्रधानमंत्री जी ने योजना बनाकर एक साथ 09 मेडिकल कालेज का जनपद सिद्धार्थनगर से लोकार्पण किया जा रहा है। इसी प्रकार अन्य 09 जनपदों में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया है। सभी को स्वस्थ्य सुविधाएं दी जा रही है। अब कोई भी दवा के अभाव में दम नही तोड़ेगा। मा0 प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आज एक भारत, श्रेष्ठ भारत के साथ स्वस्थ भारत, समृद्ध भारत का निर्माण किया जा रहा है। आजादी से पूर्व उ0प्र0 में सिर्फ 03 मेडिकल कालेज थे जबकि उस उमय उत्तराखण्ड भी उ0प्र0 का हिस्सा था। वर्ष 1947 से 2017 तक उ0प्र0 में कुल 12 मेडिकल कालेज बने। जबकि वर्ष 2017 से अब तक 30 मेडिकल कालेज उ0प्र0 में खुल गये है। 09 मेडिकल कालेज वर्ष 2019 में प्रारम्भ हो गये है तथा 09 का आज लोकार्पण किया जा रहा है तथा शेष में वर्ष 2022-23 में पढ़ाई प्रारम्भ हो जायेगी। 16 जनपदो में पी.पी.टी. के मॉडल पर मेडिकल कोलेज का निर्माण कराया जायेगा। प्रधानमंत्री के विजन को साकार करते हुए एक जनपद एक मेडिकल कालेज का निर्माण कराया जा रहा है। मा0 प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हर घर शौचालय तथा स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। 09 मेडिकल कालेज बनने से इसमें पढ़कर जो डाक्टर तैयार होगे वह समाज में अपना योगदान देगे।
मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री भारत सरकार का उ0प्र0 की जनता की तरफ से स्वागत, अभिनन्दन तथा आभार प्रकट किया गया।

[horizontal_news]
Right Menu Icon