सिद्दार्थनगर । जैसे – जैसे लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां बढ़ रही वैसे वैसे अन्य दलों से पदाधिकारी समेत समर्थक भाजपा की सदस्यता ले रहे । इसी क्रम में पूर्व राज्य मंत्री राजू श्रीवास्तव बीजेपी के सदस्यता लेने के बाद जिले में प्रथम आगमन पर जिले के बीजेपी कार्यालय पर स्वागत किया गया । बीजेपी में शामिल होने वालों में सपा नेता अशोक त्रिपाठी,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी भारत भारी विजय पांडेय ने अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
भाजपा जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष कन्हैया पासवान ने फूल माला पहनाकर सभी का स्वागत अभिनंदन किया।
जिलाध्यक्ष ने कहा पार्टी की उत्कृष्ट नीतियों व राष्ट्रवादी विचारधारा से प्रभावित होकर आज विभिन्न दलों से लगातार जिस प्रकार लोग आकर हमारी पार्टी में शामिल हो रहे हैं हमसे जुड़ रहे हैं निश्चित ही या मोदी की गारंटी का परिणाम है।
इनके आने से निश्चित ही पार्टी को मजबूती मिलेगी।
पूर्व मंत्री राजू श्रीवास्तव ने कहा मेरे विचार कभी भारतीय जनता पार्टी के विचारधारा से अलग नहीं थे और जिस पार्टी का विचार है राष्ट्र को समर्पित हो ऐसी पार्टी में जुड़ना मेरा परम सौभाग्य है।
उक्त अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष लाल जी त्रिपाठी, क्षेत्र अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा शिवनाथ चौधरी ,विधानसभा संयोजक हेमंत जायसवाल,जिला उपाध्यक्ष दीपक मौर्य, जिलामहामंत्री विपिन सिंह,मंत्री फतेबहादुर सिंह,भाजपा नेता गुड्डू त्रिपाठी, क्षेत्रीय महामंत्री भाजयुमो अखिल त्रिपाठी,जिला मीडिया प्रभारी निशांत पांडेय,पूर्व अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा फूलचंद जयसवाल,विस्तारक शैलेश द्विवेदी,मंगल चौरसिया,सौरभ त्रिपाठी आदि पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित