Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

कोरोना काल में फ्रीज मंहगाई भत्ते को बहाल करे सरकार : सुजीत जयसवाल 

Spread the love

मजदूर दिवस की पूर्व संध्या पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा आयोजित हुवा एक कार्यक्रम

सिद्धार्थनगर: कोरोना काल में फ्रीज महंगाई भत्ते को बहाल करे सरकार।उक्त विचार राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार जायसवाल ने कही । जनपद मुख्यालय पर स्थित अंबे मैरेज हाल में  मजदूर दिवस के पूर्व संध्या पर एक कार्यक्रम आयोजित कर कर्मचारियों/शिक्षकों को बधाई दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार जायसवाल ने की । वही कार्यक्रम का संचालन जिलामंत्री राजेश कुमार मिश्रा ने की । कार्यक्रम में उपस्थित कर्मचारियो व शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि फ्रिज किए गए महंगाई भत्ते को बहाल किया जाए, ठेकेदारी प्रथा पर संविदा आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की भर्तियां बंद की जाए,पुरानी पेंशन व्यवस्था को अभिलम्ब बहाल किया जाए,छठे व सातवें वेतन आयोग की विसंगतियों को समाप्त किया जाए, कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु शिक्षकों की भात 62 वर्ष किया जाए, कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामकरन गुप्ता ने अष्टम वेतन आयोग के गठन की मांग किया जिसे 2026 में समस्त कर्मचारियों शिक्षकों के अष्टम वेतन आयोग का लाभ मिल सके।इस अवसर सुजीत कुमार जायसवाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए मजदूर दिवस की पूर्व संध्या पर जनपद के समस्त मजदूरों कर्मचारियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।इस अवसर पर परिषद के उपाध्यक्ष कृष्ण मोहन उपाध्याय, एलए एशोसिएशन के जिलाध्यक्ष दयानन्द मणि त्रिपाठी,सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार गौतम,  नौगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष शोभनाथ गुप्ता,मंडल मंत्री रीता भारती,विजय कर पाठक, वीरेंद्र कुमार सक्सेना अजीत, दुर्गेश यादव, धर्मेंद्र कुमार, सुशीला देवी, रविंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, बलराम,रामसूरत पांडे, राजकुमार, लालू प्रसाद, जयप्रकाश, यशवंत आदि उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon