Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

सपा सरकार बनते ही समस्त घोषणाएं पूरी की जाएंगी- फरीद महफूज

Spread the love

रिपोर्टर-डॉ संजय तिवारी

बाराबंकी । रामनगर विधानसभा अंतर्गत पूर्व में इसी सीट से दो बार रहे विधायक व गंगा जमुनी तहजीब के संगम पूर्व मंत्री फ़रीद महफूज़ किदवाई ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों के डोर-टू-डोर पहुँचकर समाजवादी संकल्प पत्र की उपलब्धियों का जमकर बखान किया। इस दौरान फ़रीद ने रामनगर के ग्राम तासीपुर,अमनियापुर (कोटवा धाम),अद्रा,मरोचा,रानीपुरवा,मुड़ियाडीह,पासिंनपुरवा,सिरौलीगुंग,परसा,माफी,ढकवा सहित दर्जनों गांवों में भ्रमण किया। जनसंपर्क के दौरान फ़रीद बोले कि अखिलेश यादव ने जो संकल्प पत्र जारी किया है। जिसमे गरीबों और किसानों के लिए सबसे ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध कराने का संकल्प लिया गया है। पुरानी पेंशन बहाली,300 यूनिट मुफ्त घरेलू बिजली,दो पहिया वाहन को फ्री पेट्रोल,किसानों के लिए डाया और यूरिया खाद फ्री,गैस सिलेंडर फ्री, मुफ्त राशन वितरण के अलावा ऐसी अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं को घोषित किया गया है। सपा की सरकार बनते ही इन घोषित सभी योजनाओं का लाभ दिया जायेगा। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख रेनू वर्मा,जिला पंचायत सदस्य विजय यादव,ब्लॉक अध्यक्ष शिव कुमार यादव, जिला सचिव अमरिंदर सिंह, जिला सचिव अजीत सिंह,प्रधान राकेश सिंह,पूर्व प्रधान राम सूरत यादव,विनोद गौतम,पूर्व प्रधान प्रेम यादव,जिला सचिव प्रेम यादव ,अखिलेश यादव,हाजी मुश्ताक आदि शामिल रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon