सहजनवा गोरखपुर-वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बीच बेसिक शिक्षा विभाग की पहल मोहल्ला पाठशाला ने निराशा को आशा की तरफ मोड़ने का काम किया है। गांवों में पहुंच रही शिक्षकों की टोलियां बच्चों को न सिर्फ उनका पाठ्यक्रम पूरा करा रहे हैं, बल्कि कोरोना से बचाव का उपाय भी बता रहे हैं। बीएसए के निर्देश पर चल रही मोहल्ला पाठशाला से ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा अब न सिर्फ जगमगाने लगी हैं, बल्कि यह एक नई परंपरा की शुरुआत भी हो गई है। इसी क्रम में कम्पोजिट विद्यालय बैजलपुर में सहायक अध्यापक नवनीत मिश्रा और सहायक अध्यापक विक्रम प्रताप सिंह द्वारा प्रतिदिन बैजलपुर गाव सहित विभिन्न टोलों पर मोहल्ला क्लास संचालित किया जा रहा है। पढ़े लिखे अभिभावकों को जिनके पास ऑनलाइन पढ़ाने के लिये मोबाइल फोन है उनको ग्रुप से जोड़ कर होमवर्क दिया जा रहा है। मोहल्ला क्लास की सबसे खास बात यह कि बच्चे इसमे रुचि ले रहे है। अभिभावक भी गाव में ही अध्यापकों द्वारा बच्चो को पढ़ाने से सरकार की सराहना कर रहे है। वही अध्यापक विक्रम प्रताप सिंह द्वारा अभिभावकों और बच्चो को कोरोना से बचने के उपाय भी बताए जा रहे है। खण्ड शिक्षा अधिकारी हरगोविंद सिंह का कहना है कि मुहल्ला पाठशाला में बच्चे अक्षर ज्ञान सीख रहे हैं। इसके लिए अभिभावकों का भी सहयोग लेकर बच्चों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।फोटो-मोहल्ला क्लास के तहत बच्चो के साथ शिक्षण कार्य करते शिक्षक
घर में ऊब रहे बच्चों का सहारा बना मोहल्ला क्लास

More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।