रिपोर्टर-केशव मिश्रा
शिवली कानपुर देहात
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बीती रात एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के अंदर पंखे में कुंडे से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया ।मृतका के भाई की सूचना पर शिवली पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में ले पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बुधवार की रात कोतवाली क्षेत्र के फत्तेपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब विमल द्विवेदी की 21 वर्षीय बेटी कीर्ति ने कमरे के अंदर पंखे में कुंडे से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। भाई की सूचना पर पहुंची शिवली पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो मृतिका के भाई राम जी ने पुलिस को बताया उसके पिता विमल द्विवेदी कानपुर के एक कोतवाली में होमगार्ड पद पर तैनात है। प्रथम चरण के चुनाव में उसके पिता की ड्यूटी गाजियाबाद में लगाई गई है जिससे उसके पिता गाजियाबाद गए थे। वही मां प्रमिला मामा की बेटी की शादी में चौबेपुर गई थी। घर पर उसकी भाभी रजनी व छोटा भाई श्याम जी घर पर थे जहां प्रतिदिन की भांति सभी खाना खा पीकर सो गए ।गुरुवार की सुबह जब सभी सो कर उठे तो काफी देर तक कीर्ति को ना देख सभी को चिंता हुई ।तभी भाभी रजनी ने कमरे के अंदर झांक कर देखा तो कीर्ति फांसी के फंदे से झूल रही थी। जिसे देख चीत पुकार निकल गई और घर पर मौजूद लोगो ने किसी तरह कमरे का दरवाजा तोड़ा और पिता तथा मां को उक्त बाबत घटना की सूचना दी तो घर में कोहराम मच गया और घर वालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। सूचना पर पहुंचे बाघपुर चौकी प्रभारी अमरेंद्र सिंह ने जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जहां मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।