मतदाता जागरूकता अभियान के तहत युवाओं को किया गया जागरूक
सुजौली, बहराइच । मोतीपुर तहसील के सुजौली के मेला मैदान में नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआनेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता एवं कोरोना उपयुक्त व्यवहार को प्रेरित करने हेतु विकासखण्ड-मिहीपुरवा के अंतर्गत ग्राम पंचायत सुजौली में पर्वेक्षक हरिओम शर्मा के नेतृत्व में आयोजित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ हरिओम शर्मा द्वारा किया गया के द्वारा किया गया व कार्यक्रम का संचालन युवा स्वयंसेवक हरिओम तिवारी व प्रियंका के द्वारा किया गया जिला बहराइच में पांचवें चरण के तहत 27 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक किया गया युवा स्वयंसेवक हरिओम तिवारी ने कहा पहले मतदान फिर जलपान करें योग के माध्यम से बच्चों को फिट रहने को कहा गया ,यह एक स्वस्थ भारत की दिशा में काम करने का एक अनूठा और रोमांचक अवसर प्रदान करता है। नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ने युवा नेतृत्व में फिट इंडिया अभियान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्रामीण युवाओं के बीच स्वास्थ्य संस्कृति व साहस की भावना को बढ़ावा देने और इसे जीवन के तरीके में प्रेरित करना व साथ ही साथ युवाओं के बीच स्वस्थ शरीर व स्वस्थ दिमाग के सन्देश का प्रचार प्रसार करता है। इसके साथ ही युवाओं में उनके प्रजनन स्वास्थ्य पोषण स्वच्छता प्रतिरोधक फिटनेश की डोज आधे घण्टे फिट इंडिया शपथ” में उपस्थित सभी युवा साथियों ने यह प्रतिज्ञा की कि मैं यह वादा करता हूं कि मै प्रत्येक दिन शारिरिक गतिविधि और खेल के लिए समय दूँगा और मै अपने परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों को शारिरिक रूप से स्वस्थ होने के लिए जागरूक करूंगा।इस दौरान राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक हरिओम शर्मा, हरिओम तिवारी,प्रियंका,शिवा अवस्थी,अमित पांडेय,रोशन लाल बंटी चौहान,नवीन शुक्ला,मनोज जायसवाल,मयंक तिवारी, सर्वेश जायसवाल के साथ काफी संख्या में युवाओं की उपस्थिति रही
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।