बहराइच। कैसरगंज विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की ओर से दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। अगर किसी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया तो सपा के मतदाताओं में मतदान करने को लेकर ऊहापोह हो सकती है। बहराइच जिले में सात विधानसभा सीट हैं। कैसरगंज विधान सभा सीट से समाजवादी पार्टी ने गोंडा निवासी मसूद आलम को प्रत्याशी बनाया था। मसूद आलम ने शनिवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर सपा के सिंबल से नामांकन दाखिल कर दिया। मसूद के पास पार्टी का ए और बी सिंबल भी था।लेकिन यादव समाज के विरोध के चलते शनिवार देर शाम को पार्टी ने मसूद आलम की जगह एडवोकेट आनंद यादव को प्रत्याशी बना दिया। सपा के प्रत्याशी आनंद यादव ने भी सोमवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। ऐसे में कैसरगंज विधान सभा के सपा पार्टी से दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में आ गए हैं। एक पार्टी से दो उम्मीदवार के होने के चलते मतदाताओं में भी मतदान करने को लेकर भी ऊहापोह हो सकती है। ऐसे में सपा के मतदाता किसे वोट देंगे, इसको लेकर भी चर्चा कर रहे हैं।मसूद बोले मैं हूं प्रत्याशीसमाजवादी पार्टी के सपा प्रत्याशी मसूद आलम ने बताया कि वह पार्टी के प्रत्याशी हैं। वहीं आनंद यादव अपने को सपा का प्रत्याशी बता रहे हैं।
कैसरगंज विधानसभा से सपा के मसूद और आनंद यादव ने दाखिल किया पर्चा



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।