Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

एक्शन एड एसोसिएशन इंडिया लखनऊ द्वारा यूनिसेफ सहायतार्थ नई पहल परियोजना का किया गया आयोजन

Spread the love

मुन्ना अंसारी जिला संवाददाता महराजगंज

निचलौल, महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज में एक्शन एड एसोसिएशन इंडिया लखनऊ आयोजित और यूनिसेफ द्वारा सहायतित नई पहल परियोजना के तत्वाधान ग्राम पंचायत शितलापुर खेसरहा में समुदाय के साथ बैठक कर जागरूक करते हुए *नई पहल परियोजना के सहायक समन्वयक शाह फैसल हुसैन ने बताया कि* नई पहल परियोजना के उद्देश्य पर जानकारी देते हुए बताया कि 5 प्लस से 14 आयु वर्ग के ड्रॉप आउट बच्चों का चिन्हांकन कराना, नामांकन कराना, तथा शत-प्रतिशत उपस्थिति व ठहराव सुनिश्चित कराना दिव्यांग बच्चों को स्कूल से जोड़ना मुख्य उद्देश्य है। अभी करोना का तीसरी लहर आ रहा है ओमीक्रोन बहुत तेजी से बढ़ रहा है जिसको देखते हुए सभी साथी अपने घर पर और आसपास सभी को बताए कि मास्क लगाएं सभी लोग कहीं भी भीड़ भाड़ में जाए तो भीड़ भाड़ से बचे हैं दूरी बनाए रखे तथा अपने हाथों को नियमित सेनिटाइजर या साबुन से हाथ को धोते रहें। इसके साथ शारदा कार्यक्रम के अंतर्गत ड्रॉपआउट बच्चों को चिन्हाकंन कराकर स्कूलों में नामांकन कराएं और इस समय स्कूल बंद होने की स्थिति में सभी लोग बच्चों को घर पर नियमित पढ़ने के लिए प्रेरित करें और सामाजिक सुरक्षा योजना से बच्चों के अभिभावक को जोड़ने के लिए श्रम विभाग की तरफ से चलाए जा रहे योजना अच्छादित कराने हेतु जानकारी दिया गया। श्रम पंजीकरण के प्रति जागरूक करते हुए बताया गया किस निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत आने वाले मजदूर श्रम विभाग में पंजीकृत होकर 13 तरह की योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं जैसे संत रविदास शिक्षा सहायता योजना, मातृत्व योजना, गंभीर बीमारी सहायता योजना आदि आदि बताया गया जिसमें 45 लोगों के द्वारा अपना श्रम पंजीकरण का दस्तावेज जमा किया गया जिसको प्रेरक एवं सी.यस.सी. संचालक मुन्ना अंसारी पंजीकरण कराने के लिए और पंजीकरण कराकर प्रमाण पत्र वितरण करने का जिम्मा लिया । बाल श्रम बंद करने , बाल विवाह को रोकने इसके लिए हम सब लोगों को एकजुट होकर सहयोग करने की जरूरत है इसमें 45 लोग उपस्थित रहे शाह फैसल हुसैन, श्रवण कुमार गुप्ता, शशि प्रताप ,चंदन यादव, अमरावती, सुशीला पिंटू पासवान, राजू कुमार, आदि लोग उपस्थित रहे

[horizontal_news]
Right Menu Icon