Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

नेहरू युवा केन्द्र द्वारा युवाओं का अभिमुखीकरण कार्यक्रम हुआ संपन्न

Spread the love

पयागपुर| शनिवार को विकासखंड पयागपुर मुख्यालय के सभागार में युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेहरू युवा केन्द्र बहराइच के तत्वाधान में युवाओं के अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन जिला युवा अधिकारी सुश्री प्रज्ञा पांडे के निर्देशन में किया गया इस दौरान सैकड़ों युवक शामिल हुए सर्वप्रथम युवाओं के प्रेरणाश्रोत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वालित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम के मुख्यातिथि के तौर पर खंड विकास अधिकारी सौरभ पाण्डेय ने कहा कि युवाओं को नकारात्मक सोच व्यक्ति से दूर रहना चाहिए। उन्हें सदैव सकारात्मक सोच रखनी चाहिए। उनके अन्दर राष्ट्रीयता और मस्तिष्क में देश प्रेम की भावना अधिक से अधिक होनी चाहिए। बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता हरीओम रस्तोगी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा युवा देश की शान है। युवाओं की ताकत से ही भारत को विश्वगुरु बनाया जा सकता है। साथ ही युवाओं और महिलाओं से संबंधित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी और युवाओं से आगे बढ़कर समाज में भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया व मतदान की प्रक्रिया की विस्तार पूर्वक जानकारी दी कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अनुराग सिंह ने की। संचालन स्वास्थ्य विभाग से ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक अनुपम शुक्ल ने किया। कार्यक्रम प्रभारी अनुभव शुक्ला स्वयं सेवक पयागपुर ने सभी मुख्य अतिथियों को बैच लगाकर स्वागत किया तत्पश्चात नेहरू युवा केंद्र संगठन के बारे में युवाओं को बताते हुए कहा नेहरू युवा केंद्र अपनी प्रतिभा को निखारने हेतु मंच प्रदान करती है इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी कार्यक्रम के दौरान युवाओं को आगामी चुनाव में शत प्रतिशत मतदान देने के लिए प्रेरित किया व उन्हें शपथ भी दिलाई। इस मौके पर युवाओं को सरकारी हेल्पलाइन चाइल्डलाइन 1098, 181,1090,1076,1075,112 नम्बरों के प्रति सभी लोगों को जागरूक किया। इस दौरान रवि निषाद, कुलदीप, गौरव, रवनीत, मृत्युंजय, सुमित, नीरज, वैभव, महेश सहित सैकड़ों की संख्या में नवयुवक उपस्थित रहें।

[horizontal_news]
Right Menu Icon