रिपोर्टर-श्याम सुंदर पासवान महाराजगंज
फरेन्दा,महराजगंज।जनपद महराजगंज के फरेन्दा थाने में तैनात हेड कांस्टेबल(दिवान) केदार गौड़ उम्र करीब पचास वर्ष ने अपने कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली है।मिली जानकारी के अनुसार जिले में पुलिस महकमें से जुड़ी एक बहुत ही बड़ी और दुखद खबर आरही है जिले के फरेंदा थाने में तैनात एक दीवान द्वारा अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।हेड कांस्टेबल के सुसाइड की खबर मिलते ही पूरे पुलिस महकमे में भूचाल सा आ गया है। घटना देख सभी सकते में है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार गुप्ता ने जांच करने हेतु अपनी खास टीम के साथ मौके वारदात पर पहुंच कर घटना की पूरी जानकारी प्राप्त की पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बातचीत के दौरान बताया कि थाना फरेंदा में हेड कांस्टेबल केदार गौड़ उम्र करीब 50 वर्ष तैनात थे।वह थाने के करीब ही एक रूम मे रहते थे। आज सुबह जब उनका सामने का दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस की मौजूदगी में पीछे वाला दरवाजा खोला गया। अंदर कमरे में उनका शव रस्सी से झूलता मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।और मौत की खबर उनके परिजनों को दे दिया गया है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।जांचोपरांत उचित कार्यवाही की जायेगी



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि