बहराइच। मुस्तफाबाद निवासी नीरज ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण की है। परिणाम आने पर परिवार के साथ गांव के लोगों ने माला पहना कर स्वागत किया। “पंख ही काफी नहीं है आसमानों के लिए,,हौसला भी चाहिए ऊँची उड़ानों के लिए” उपरोक्त पंक्तियां जरवल के मुस्तफाबाद निवासी नीरज वर्मा पर सटीक बैठती है। जिसने बिना किसी बड़ी कोचिंग संस्थान के नीट के तहत एमबीबीएस में दाखिला लेने के लिए अपने जुनून को कम नहीं होने दिया। नतीजन नीरज को नीट परीक्षा के बाद एमबीबीएस के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिल गया। मुस्तफाबाद निवासी 21 वर्षीय नीरज कुमार वर्मा पुत्र करुणेश वर्मा का बचपन से ही डॉक्टर बनने का सपना रहा है। इसके लिए वह बिना कोचिंग के तैयारी कर रहे थे। नीरज ने नीट परीक्षा 2021 उत्तीर्ण कर परिवार का नाम बढ़ाया है। नीट परीक्षा के बाद नीरज को प्रतापगढ़ स्तिथ सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स में दाखिला मिला है।नीरज एक सामान्य परिवार के रहने वाले हैं। इनके पिता शिक्षा मित्र तथा माता ग्रहणी है। नीरज ने इसका श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। नीरज ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा सरस्वती विद्या मंदिर बहराइच से उत्तीर्ण की है। नीरज के नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने पर लोगों ने मिठाई खिला व फूल माला लादकर बधाई दी हैं। इस दौरान रूद्र सेन चौधरी, प्रदीप त्रिपाठी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम चन्द्र वर्मा, जगन्नाथ, करुणेश वर्मा, सहित काफी लोग मौजूद रहे
नीरज ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर बढ़ाया मान, परिवार के साथ ग्रामीणों ने किया स्वागत

More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।