सुजौली, बहराइच । थाना सुजौली क्षेत्र में सुबह से आसमान में काले बादल व तेज हवाओं के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया इसके पश्चात हुई जमकर बारिश और ओलावृष्टि भी हुई ,बरसात और ओलावृष्टि से किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है जिससे किसानों के माथे पर पसीना आ गया है ।किसान अपनी खेतों लगी फसल नुकसान होते देख काफी चिंतित हैं ।क्षेत्र में ओले गिरने से खेतों में लगी तिलहन ,मटर ,सरसो गेंहू,सहित अन्य फसलें नुकसान हो गई हैं ।जिससे खेतों में खड़ी किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ। इसके पूर्व आज सुबह मौसम बदलने के बाद तेज हवा के साथ बारिश हुई। इस बेमौसम बारिश में खास तौर से तिलहन और हरी सब्जियों की फसलों को नुकसान हुआ है। कहीं-कहीं सरसों की अगैती फसलों को अधिक क्षति पहुंची है और फसलें जमीन पर गिर गई हैं। आलू किसानों को भी इस बारिश से अधिक नुकसान हुआ है। यदि किसी आलू फसल के खेत में पानी भर गया है तो नुकसान की गुंजाइश अधिक है। पिछले करीब तीन सालों से किसानों की मेहनत पर प्रकृति की मार पड़ने से किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। पिछले वर्ष आई बाढ़ ने किसानों का काफी नुकसान किया था। किसानों की मेहनत जब खेतों में पक कर तैयार होती है तौ मौसम की बदली करवट से उन्हें नुकसान पहुंच जाता है।जिससे उसकी मेहनत पर पानी फिर जाता है।क्या कहते है किसानभाकियू टिकैत के जिलाध्यक्ष मलकीत सिंह ने किसानों की फसल नुकसान की भरपाई के लिए जांच कराकर उचित मुआवजा दिए जाने की मांग जिला प्रशासन से की है।बेमौसम बरसात व ओलावृष्टि के कारण किसानों को तिलहन के साथ कई फसलों का नुकसान हुआ है इससे पहले भी बरसात के कारण फसलों का नुकसान हुआ था लेकिन मुआवजा अभी तक नहीं मिला विद्याप्रकाश पांडेय किसान सुजौली
ओलावृष्टि व बारिश से फसलों को नुकसान, किसान परेशान

More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।